पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए पंजीकरण कैसे करें? | How to register for PNB Internet Banking & Mobile Banking Services?
अगर आपका Punjab National Bank (PNB) में saving या current account है तो आप PNB Internet Banking के लिए Online registration कर सकते हो। आज के डिजिटल दौर में यह आवशयक हो गया है की आप अपने स्मार्ट फ़ोन में ही इंटरनेट के माध्यम से अपना PNB Bank खाता operate कर सको जैसे की – बैंक खाते का बैलेंस चेक करना है या फिर money transfer करनी है या फिर Online payment करनी है। इन सभी सुविधाओं के लिए आपको PNB Net Banking Registration करना होगा जो की आप PNB Bankकी शाखा में जाए बिना ही अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप पर इंटेरनेट के माध्यम से अपने आप कर सकते हो।
आप www.netpnb.com वेबसाइट पर PNB Bank Net Banking Online Registration कर सकते हो।
PNB Net Banking Online
पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग और पीएनबी मोबाइल बैंकिंग के लिए online registration की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो की आप अपने आप ही मोबाइल या कंप्यूटर पर कर सकते हो। PNB Net Banking Online के लिए registration कैसे करना है से सम्बंधित समस्त जानकारी हम आपको यहाँ पर इस पोस्ट में बताएँगे, इसलिए कृपया करके यहाँ बताई जा रही जानकारी को ध्यान से पढ़ें। आज के समय में यह बहुत आवशयक हो गया है की आपका जिस बैंक में खाता है, आप उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग सेवाएँ जल्द से जल्द activate कर लो ताकि आप Net Banking सुविधाओं का लाभ ले सको।
इस आर्टिकल में हम Punjab National Bank की Internet Banking Service के लिए registration Process और activation process के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें –
SBI Net Baking Online Registration कैसे करें?
PNB Net Banking for New User
नए उपयोगकर्ता के लिए PNB नेट बैंकिंग पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है?
पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व आपको यह भी सुनुश्चित करना होगा की –
- आपका मोबाइल नंबर आपके PNB Bank के खाते के साथ registered होना चाहिए।
- आपके पास PNB Bank का ATM Card होना चाहिए।
- आपको PNB Bank ATM PIN की आवशयकता पड़ेगी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के वक्त।
PNB Net Banking Registration Process
PNB Net Banking Registration की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व आप अपने पास अपना PNB bank का ATM Card और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने पास रखें।
Step 1. Punjab National Bank Internet Banking की वेबसाइट खोलिये जिसका लिंक यह है – https://www.netpnb.com/
Step 2. अब होम पेज पर आपको “Retail Internet Banking” पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको “New User?” पर क्लिक करना है।

Step 4. अब आपको अपने PNB खाते का “Account Number” एंटर करना है और “Registration Type” में “Registration for Both Internet and Mobile Banking” विकल्प चुनने के बाद “Verify” बटन पर क्लिक करना है।

Step 5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करने के बाद “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
Step 6. Verification होने के बाद आपको अपना Debit Card Number एंटर करना है और अपने PNB ATM Card का PIN Number भी एंटर करना है।
Step 7. जैसे ही आपका PNB ATM Number और PIN सफलतापूर्वक verify हो जाता है तो आपको अपना User ID दिखेगा, इसे आप ध्यान से नोट या save कर लें।
Step 8. अब आपको अपने PNB Net Banking का Password Set करना है।
Step 9. आखिर में आपको “Terms & Conditions” पर टिक करना है और “Complete Registration” बटन पर क्लिक करना है।
Step 10. अब आपको “Login” बटन पर क्लिक करके अपने User ID और Password एंटर करना है। इसके बाद आप PNB Bank की Internet और mobile banking service ले सकते हो।
PNB Net Banking Kaise Activate Kare?
आपको PNB Net Banking Activation कुछ नहीं करना है बल्कि जैसे ही आपकी PNB Net Banking Registration की प्रक्रिया सफलतापूर्ण समाप्त हो जाएगी उसके 48 घंटों के बाद आपकी PNB Net Banking Activate हो जाएगी।
ध्यान दें – आपको यहाँ पर बताई गयी जानकारी जो की PNB Internet Banking Registration से सम्बंधित है से आप आसानी से PNB नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। फिर भी अगर आपको कोई परेशानी आये तो आप हमसे यहाँ पर पूछ सकते हो।