जन्म प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें भारत में? – जानिए पूरी विधि

Birth Certificate Online Apply in India | Online Birth Certificate | Birth Certificate for Newborn Baby – How to Apply | बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवायें? | जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है?

Online Birth Certificate for Newborn Baby

आज के समय में हर भारतीय के पास उसका जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) होना अनिवार्य है क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता इंसान को पूरी उम्र पडती रहती है। क्या आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं? अगर आप अपने बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो आपको यहाँ बताई रही जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा।

सबसे महत्वपूर्ण बात जिसे हर माता – पिता को ध्यान में रखना चाहिए, वह यह की आप अपने बच्चे के जन्म के 21 दिनों जे भीतर ही उसका जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनवा लें। क्योंकि 21 दिनों के बाद अगर आप अपने बच्चे का Birth Certificate बनवाओगे तो पहले police verification होगी और साथ ही late fees का भुगतान भी करना होगा।

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत बच्चे का स्कूल / कॉलेज एडमिशन के वक्त, marriage certificate बनवाने के वक्त, Passport के लिए अप्लाई करने के लिए, NPR Registration के वक्त, बिमा करवाने के वक्त पड़ती रहती है. इसलिए आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लें।

शहरी क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र Municipal Corporation/Municipal Council जारी करता है और ग्रामीण क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र Gram Panchayat Office द्वारा जारी किया जाता है।

  • Birth Certificate Chennai Corporation
  • Birth Certificate UP
  • Birth Certificate Haryana
  • Birth Certificate Chandigarh
  • Birth Certificate Punjab
  • Birth Certificate MP
  • Birth Certificate Gujarat
  • Birth Certificate Rajasthan
  • Birth Certificate Bihar
  • Birth Certificate Chhattisgarh
  • Birth Certificate HP
  • Birth Certificate Jharkhand

अपने नवजात शिशु के लिए जन्म प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

भारत में नवजात शिशु के लिए जन्म प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

आप भारत के किसी भी राज्य में रह रहे हों, जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया सभी राज्यों में एक जैसी है बस यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपने बच्चे के birth Certificate के लिए online registration करना चाहते हो या offline.

हम यहाँ पर आपके साथ दोनों ही प्रक्रिया (Online / Offline) साँझा कर रहे हैं।

जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया-

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की आप अपने बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के लिए online और offline में से किसी भी प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हो।

Online Birth Certificate

Birth Certificate Online Registration

अपने बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को जानें।

अगर आप अपने बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के लिए online आवेदन करना चाहते हो तो आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही Civil Registration System (CRS) की official website पर जाइये जिसका लिंक यह है http://crsorgi.gov.in.
  • अब आपको “General Public Signup” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स एंटर करनी है जैसे की – User Name, User Email ID, Mobile Number, Date of Occurance of Event (बच्चे के जन्म की तिथि) ।
  • अब आपको, जहाँ पर बच्चा पैदा हुआ है वहां की डिटेल्स एंटर करनी हैं जैसे की – State, District, Sub- District, Village/ Town, Registration Unit, Enter Captcha.
  • डिटेल्स भरने के बाद “Register” पर क्लिक करिये।
  • इसके बाद आपको अपनी Email ID चेक करनी है और “Birth Certificate Online Registration” को कन्फर्म करना है।
  • अब आपको New Password Set up करना है जिसकी प्रक्रिया आपको email के माध्यम से बताई गयी होगी।
  • New password set up करने के बाद, आपको crsorgi.gov.in पर दुबारा Login करना है।
  • Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम और location भरनी है।
  • ये फॉर्म भरने के बाद 24 घंटे बाद इसे submit करना है।
  • अब Print Out ले कर, अपने क्षेत्र के registrar के office से इसे attest करवा लें।

Birth Certificate Offline Registration

  • सबसे पहले आपको “Birth Certificate Registration Form” (जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण फॉर्म) लेना है। अगर बच्चा अस्पताल में पैदा हुआ है तो यह फॉर्म आपको चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (Medical Officer Incharge) से मिल जायेगा। अगर बच्चा अस्पताल में पैदा नहीं हुआ है तो आपको नगर निगम कार्यालय से जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण फॉर्म मिलेगा।
  • अब बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर ही Birth Certificate Registration Form को भर दें. अन्यथा आपको late fees के साथ – साथ police verification भी करवानी होगी।
  • फॉर्म भरने के बाद, इसे नगर निगम कार्यालय में जमा करवा दें।
  • इसके बाद नगर निगम कार्यालय आपके द्वारा Birth Certificate Registration Form में भरी गयी जानकारी को verify करेगा जैसे की जन्म का स्थान, जन्म का समय, बच्चे के माता- पिता का नाम, पता, हॉस्पिटल का नाम आदि।
  • जब कार्यालय द्वारा verification पूरी हो जाएगी तब 7 से 15 दिनों के भीतर आपके घर के पते पर आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भेज दिया जायेगा।

Birth Certificate Registration Fees

क्या आप Birth Certificate Registration की fees जानना चाहते हो?

जन्म प्रमाणपत्र पंजीकरण के लिए फीस इस प्रकार है-

अगर आप जन्म के 21 दिनों के अंदर Birth Certificate Registration के लिए आवेदन करते हो तो – Rs.20/-

  • जन्म के 21 दिनों के बाद से 30 दिनों तक – Late Fees
  • जन्म के 1 महीने से 1 साल तक  – Late Fees
  • जन्म के 1 साल के बाद – Late Fees

Documents Required for Birth Certificate Registration

आपको अपने बच्चे के birth certificate registration के लिए जिन- जिन documents की जरुरत पड़ेगी उसकी सूची इस प्रकार है-

  • बच्चे के माता- पिता का पहचान पत्र (ID Proof)
  • बच्चे के माता- पिता का जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  • बच्चे के माता- पिता का Marriage Certificate
  • अस्पताल द्वारा दिया गया letter जिसमे बच्चे के जन्म का प्रमाण हो।

कृप्या ध्यान दें – जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनवाने से संबंधित जानकारी जो हमने यहाँ पर आपके साथ साँझा करी है, उसके बारे में अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो comment box में जा कर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द सही जानकारी देने का प्रयास करेंगे।