क्या आप उत्तर प्रदेश के निवासी हो और अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते हो? हम आपको बताना चाहते हैं की आप अपने बच्चे के Birth Certificate के लिए Online या Offline आवेदन कर सकते हो. आपसे अनुरोध है की आप यहाँ बताई जा रही जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद आप उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं – ऑनलाइन या ऑफलाइन। हम आपको यहाँ पर UP Birth Certificate के लिए Apply करने के दोनों ही तरीके बताएँगे, उसके बाद आपको जैसा ठीक लगे वैसा करिये.
जैसा की आपको पता ही होगा की आज के समय में जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) होना कितना आवश्यक हो गया है. इसके बिना आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते, न ही स्कूल/ कॉलेज में एडमिशन ले सकते, जब आप अपना पासपोर्ट के लिए अप्लाई करोगे तो भी वहां पर आपको अपने जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी. जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत आपको पूरी उम्र ही पड़ती रहेगी किसी न किसी काम में. अगर आपने अपने बच्चे का अभी तक उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द बनवा लिजिये ताकि आपके बच्चे को और आपको आगे कोई दिक्कत न आये.

Documents required to apply for UP Birth Certificate
यूपी जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब आप online या offline किसी भी माध्यम से UP Birth Certificate के लिए apply करोगे, तब आपको नीचे बताई जा रहे Documents (दस्तावेजों) की जरुरत पड़ेगी. इसीलिए उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास इन दस्तावेजों का होना जरुरी है.
- आपका पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की पासबुक इत्यादि में से कोई भी एक)
- अस्पताल में जन्म होने का प्रमाण (अगर बच्चा अस्पताल में पैदा हुआ है तो आपको अस्पताल द्वारा दी गयी रजिस्ट्रेशन स्लिप (Registration Slip)
- जन्म होने का प्रमाण (अगर बच्चा अस्पताल में पैदा नहीं हुआ है तो आप ग्राम प्रधान/ क्षेत्रीय पार्षद/ मा. सांसद में से किसी एक का हस्ताक्षर एवं मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा)
- दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- Affidavit
जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश राशन कार्ड फॉर्म Download और Apply करें।
UP Birth Registration
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से पहले आपको जन्म का पंजीकरण करना जरुरी है उसके आधार पर ही आप UP Birth Certificate के लिए आवेदन कर पाओगे. अब आप सोच रहे होंगे की UP Birth Registration कहाँ से और कैसे होता है? आपके बच्चे के जन्म का पंजीकरण (Birth Registration) आप अस्पताल से करवा सकते हो अगर बच्चा अस्पताल में पैदा हुआ है तो अगर बच्चा अस्पताल में पैदा नहीं हुआ है तो आपको आपके गांव का ग्राम प्रधान/ क्षेत्र के क्षेत्रीय पार्षद/ मा. सांसद के पास जा कर फॉर्म में हस्ताक्षर और स्टाम्प लगवानी पड़ेगी.
आप अपने बच्चे के जन्म का पंजीकरण 21 दिनों के अंदर-अंदर करवा सकते हैं बिना किसी फीस के, उसके बाद आपको अतिरिक्त फीस देनी पड़ेगी इस प्रकार से-
- जन्म होने के 21 दिनों के अंदर- निशुल्क
- जन्म होने के 21 दिन बाद से 30 दिनों तक- Rs.2/- लेट फीस
- जन्म होने के 1 महीने से 1 वर्ष के अंदर तक- नोटरी द्वारा Rs.10/- के स्टाम्प पेपर पर विलम्ब होने का कारण और हस्ताक्षर और Rs.5/- लेट फीस
- 1 वर्ष के बाद- नोटरी द्वारा Rs.10/- के स्टाम्प पेपर पर विलम्ब होने का कारण और हस्ताक्षर और Rs.10/- लेट फीस
जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें?
UP Birth Certificate Apply
जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है की आप अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए – Online या Offline आवेदन कर सकते हो.
Apply Offline for UP Birth Certificate
पहले हम जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन Offline किस प्रकार से कर सकते हैं बताएँगे-
आप अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए Offline आवेदन 2 प्रकार से कर सकते हैं-
1. अस्पताल से (जहाँ बच्चा पैदा हुआ है) – यह बहुत ही आसान तरीका है, आपको अस्पताल में जाना है और फिर वहां जन्म प्रमाण पत्र के लिए application form भरना है, साथ में जरुरी दस्तावेज लगाने हैं और सबमिट कर देना है. जब आपके बच्चे का Birth Certificate बन जायेगा तब आप अस्पताल से ही इसे ले सकते हैं.
2. Nagar Nigam Service Center से – मान लो अगर आपका बच्चा अस्पताल में पैदा नहीं हुआ है तो आपको आपके गांव के ग्राम प्रधान/ क्षेत्र के क्षेत्रीय पार्षद/ क्षेत्र के सांसद/ विधायक के पास जा कर Birth Proof बनवाना है. उसके बाद आपको Nagar Nigam Service Center पे जाकर Application Form for Birth Certificate भरवाना है और साथ में जरुरी दस्तावेज लगाने हैं और जमा करवा देना है. जब आप एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देंगे तब आपके फ़ोन में Message आएगा की आपको फॉर्म सबमिट हो गया है.
बाद में आप Nagar Nigam Service Center पे जाकर Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) ले सकते हैं.
Apply Online for UP Birth Certificate
खुशी की बात यह है की अब आप घर बैठे ही अपने बच्चे के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हो. इससे जुडी सारी जानकारी हम आपके साथ नीचे साँझा कर रहे हैं.
- आपको eSathi Uttar Pradesh के पोर्टल पर जाना है जिसका लिंक यह है http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx
- अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन न किया हो इस वेबसाइट पर फिर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” पर क्लिक करना है और User ID, मोबाइल नंबर, Email ID भर के सबमिट करना है. फिर आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसे भर के लॉगिन कर लेना.
- अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन किया हो इस वेबसाइट पर फिर आपको यूजर का नाम, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दाल के लॉगिन करना है.
- अब आपको “आवेदन भरें” / (Fill the Application)पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको सेवा चुनने के लिए चयन करना है और लिस्ट में से “जन्म प्रमाण पत्र”/ (Birth Certificate) पर क्लिक करना है.
- अब आपको जहाँ पर यह लिखा है की “जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्लिक करें”/ (Click for the birth certificate application) पर क्लिक करना है.
- अब “जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र” यानि की “Application for Birth Certificate” खुल जायेगा.
- फॉर्म के शुरू में आपको “क्षेत्र/Area” का चयन करना है- नगरीय और ग्रामीण में से.
- अब आपको प्रार्थी का नाम यानि की बच्चे का नाम, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जन्म स्थान, District, तहसील, पता, मोबाइल नंबर, पंजीकरण तिथि, पंजीकरण स्थान, पंजीकरण संख्या /कार्ड संख्या, आधार नंबर लिखना है.
- अब आपको दस्तावेज हैं जैसे की- Affidavit (हलफनामा), Registration Slip (पंजीकरण स्लिप) या अन्य।
- आखिर में “दर्ज करें” यानि की “Enter” पर क्लिक है.
Birth Certificate Status – Check Online
जब आपने Birth Certificate के लिए application form जमा करा दिया है तो बाद में आप उसका status ऑनलाइन भी चेक कर सकते हो और वो भी सिर्फ Acknowledgement Number / Registration Number / जन्म स्थान और जन्म तिथि से.
- Birth Certificate Status चेक करने के लिए आपको यह लिंक खोलना है जो की e-nagarsewaup का पोर्टल है- http://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/
- अब आपको “Birth Certificate” पर क्लिक करना है.
- उसके बाद “Check Status” पर क्लिक करना है.
- अब आपके पास 3 विकल्प होंगे UP Birth Certificate Status चेक करने के- Acknowledgement Number / Registration Number / Search.
- इनमे से आप कोई भी विकल्प चुन सकते हो और आपको जन्म प्रमाण पत्र का स्टेटस पता चल जायेगा.