उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें? UP Caste Certificate

UP Caste Certificate

उत्तर प्रदेश में रहने वाले प्यारे भाइयों और बहनों, क्या आप अपना जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)- SC / BC बनाना चाहते हो? आपको यह जान कर ख़ुशी होगी की अब आप उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे ही अपने मोबाइल/ कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप घर बैठे ही अपने जाति प्रमाण पत्र का status / verification भी चेक कर सकते हो. अब आपको अपना UP Caste Certificate के लिए apply करने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की कोई जरुरत नहीं है, इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल से ही आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो.

क्या आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हो और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग के अधिन आते हो? यदि आपने अपना Caste Certificate अभी तक नहीं बनवाया है तो आपसे अनुरोध है की इसे जल्द से जल्द बनवा लें क्योंकि आपको अपने जाति प्रमाणपत्र की जरुरत कई जगह पड़ेगी जैसे की स्कूल/ कॉलेज में एडमिशन के लिए, छात्रवृति के लिए, पासपोर्ट बनवाने के लिए, राशन कार्ड के लिए, किसी भी सरकारी योजना का लाभ उतने के लिए इत्यादि.

UP Caste Certificate Online

आप सोच रहे होंगे की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या करना होगा, किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, फीस कितनी लगेगी? हम आपको यहाँ पर जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) से जुडी सभी जानकारी साँझा कर रहे है ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

  • उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
  • उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी?
  • उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने की फीस कितनी है?
  • उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे और कहाँ देख सकते हैं?

जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश राशन कार्ड फॉर्म Download और Apply करें।

UP Caste Certificate Online Apply

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले भाइयों और बहनों, अगर आप अपने जाति प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताये जा रहे चरणों का पालन कीजिये.

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा eSathi ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करिये जसका लिंक यह है http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx
  • अगर आपने इस पोर्टल पर पहले पंजीकरण नहीं किया है तो “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” पर क्लिक करना है.
  • अब डिटेल्स भरनी हैं आपको जैसे की – Login ID, नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आई.डी., सुरक्षा कोड और आखिर में “सुरक्षित करें” पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी Login ID और Password से  eSathi Portal पर लॉगिन कर सकते हो.
  • अगर आपने यहाँ पर पहले से ही पंजीकरण कराया हुआ है तो आपको सीधे अपनी Login ID और Password एंटर करके लॉगिन करना है.
  • अब आपको “आवेदन भरें” पर क्लिक करना है और सेवा चुननी है लिस्ट में से जैसे की “जाति प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्लिक करें” पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके मोबाइल/ कंप्यूटर स्क्रीन पर “जाति प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र” / “Application for Caste Certificate” खुल जायेगा.
UP Caste Certificate Apply
  • सबसे पहले आपको “Type of communication” यानि की “सॆवा का प्रकार” चुनना है- अगर गांव के रहने वाले हो तो “ग्रामीण (Rural)” और अगर शहर में रहने वाले हो तो “नगरीय (Urban)“.
  • उसके बाद बड़े ध्यान से पूरा फॉर्म भरिये जैसे की आपका नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, वर्तमान पता, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, जाति, उपजाति, आधार संख्या इत्यादि.
  • अब आपको अपनी फोटो, सवप्रमाणित घोषणा पत्र, पार्षद या वार्डन या ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी है.
  • जब आप सभी डिटेल्स भर से तब आखिर में आपको “दर्ज करें” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको “Application Number” मिलेगा उसे ध्यान से नोट करके रख लें जो की आपको आगे काम आएगा- Status Check करने के लिए, फीस का भुगतान करने के लिए, Caste Certificate Verify करने के लिए.

जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें?

UP Caste Certificate Fees

अब आपको Caste Certificate Application Form की फीस भरनी है.

  • इसके लिए आपको “सेवा शुल्क भुगतान” पर क्लिक करना है.
  • फिर अपना “Application Number” एंटर करके “Submit” पर क्लिक करना है.
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हो.

ध्यान दें– जब आप अपना “Application for Caste Certificate” के लिए आवेदन कर दो उसके 24 घंटों के अंदर – अंदर आपको अपनी फीस का भुगतान करना होगा अन्यथा आपकी एप्लीकेशन रद्द कर दी जाएगी.

UP Caste Certificate Status

क्या आप अपने जाति प्रमाण पत्र का status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं? इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही विधि अपनानी पड़ेगी.

  • आपको UP Caste Certificate Status चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही edistrict वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक यह है- http://edistrict.up.nic.in/Index2.aspx
  • अब आपको होम पेज पर “Application Status” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना “Application Number” एंटर करना है और उसके बाद “Search” पर क्लिक करना है.
  • आपके मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके जाति प्रमाण पत्र का status दिख जायेगा.

UP Caste Certificate Verify

क्या आप अपने उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन verify करना चाहते हैं?

ठीक है, उसके लिए आप नीचे बताई जा रही प्रक्रिया का पालन करें-

  • आपको उत्तर प्रदेश की edistrict पोर्टल को ओपन करना है- http://edistrict.up.nic.in/Index2.aspx
  • होम पेज पर आपको “Verification of Certificate” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना “Application Number” और “Certificate ID ” एंटर करनी है.
  • फिर “Search” पर क्लिक करना है.
  • अब आपक अपना UP Caste Certificate Verify कर सकते हो.