Central Government Health Scheme (CGHS) के अंतर्गत केंद्र सरकार के सभी मोजुदा कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों को CGHS Plastic Card (CGHS Card) दिया जाता है ताकि वे Medical Health Services का लाभ उठा सकें. क्या आप केंद्रीय कर्मचारी हैं या केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और आपके पास CGHS Card नहीं है? तो आप को CGHS Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ताकि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सको.
CGHS क्या है? / What is CGHS?
आम भाषा में बताये तो Central Government Health Scheme (CGHS) एक medical health insurance scheme है जो की सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड पेंशनर्स और उनके परिजनों (their dependent) के लिए है. इसके तहत आप अपना इलाज़ किसी भी सरकारी/प्राइवेट अस्पताल में करवा सकते है और जो इलाज़ का खर्चा आएगा जैसे की दवाइओं का, अस्पताल में भर्ती का, Medical Consultation का, maternity का इत्यादि, वह आपको वापस मिलेगा / reimbursement हो जायेगा.
CGHS Card क्या है? / What is CGHS Plastic Card?
CGHS सभी लाभार्थियों को CGHS Card नामक एक Plastic Card देता है जिसमे लाभार्थी का फोटो और 8 अंकों का एक यूनिक Beneficiary ID Number होता है. CGHS scheme के तहत आप अपना इलाज जिस भी Hospital / Dispensary में करवा रहे हो तो आपको वहां पर अपना CGHS Card दिखाना पड़ेगा ताकि आप चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठ सको.

Apply for CGHS Card
क्या आप CGHS Plastic Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं?
CGHS Card के लिए आप Online और Offline दोनों में से किसी भी तरह अप्लाई कर सकते हो. हम आपको यहाँ पर CGHS Plastic Card Apply करने के दोनों ही तरीके बताएँगे, जैसे आपको ठीक लगे वैसे ही आप अप्लाई कर सकते हो.
CGHS Plastic Card – Offline Apply
CGHS Card के लिए आपको cghs.gov.in पोर्टल से Application Forms for Plastic Card डाउनलोड करना होगा और फिर उसे भर कर उसके साथ जो भी certificates जरुरी हैं उनको attach करके अपने department में जमा करना होगा.
अगर आप CGHS Plastic Card के लिए Offline Apply करना चाहते हो तो आपको जैसा नीचे बताया जा रहा है उसे अमल में लाइए.
- सबसे पहले आपको Central Government Health Scheme (CGHS) Portal पर जाना है जिसका लिंक यह है- cghs.gov.in
- अब आपको “Downloads” में जा कर “Application Forms for Plastic Card” पर क्लिक करना है.
- अब आपको Application for New Plastic Card, Application for Renewal of Plastic Card (Pensioners), Application for Renewal of Plastic Card (Serving Employees) में से जिस में भी आप आते हो उस पर क्लिक करिये.
- अब आपके सामने “APPLICATION FOR CGHS CARD” खुल जायेगा, जो की आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है.
- अब आपको CGHS Card भरना है, जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी हैं जैसे की आपका नाम, Category, Department का नाम, Designation, Pay Scale, Office का पता, घर का पता, टेलीफोन/ मोबाइल नंबर, Email ID, अपनी family की details इत्यादि.
- अब जो आपने अपनी family members ऐड किये हैं उनकी एक- एक फोटो चिपकानी है, जो स्पेस दिया गया है फॉर्म में वहां पर.
- अब आपको इस फॉर्म के साथ Documents / Certificates attach करने है, जैसे की-
- Residence Proof – Voter ID / राशन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड / बैंक पासबुक
- Proof of Age of Son
- Attested copies of PPO /Last Pay Certificate
- अब आपको अपने office के department में अपना CGHS Card Application Form सबमिट करना है.
- आपको अपना CGHS Plastic Card मिल जायेगा जल्द ही.
CGHS Card Online Apply

- Central Government Health Scheme (CGHS) का यह पोर्टल ओपन करिये- cghs.nic.in.
- उसके बाद आपको “Apply Plastic Cards” पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और captcha कोड डाल कर “Generate OTP” पर क्लिक करना है.
- आपके मोबाइल पर OTP PIN आएगा वह आपको यहाँ पर एंटर कर के “Submit” करना है.
- अब आपको 2 options दिखेंगी-
- पहली ऑप्शन – New Employees/Pensioners who are not CGHS beneficiaries
- दूसरी ऑप्शन- Existing CGHS Beneficiaries who have not applied for Plastic cards
- अब आपको इनमे से किसी एक पर क्लिक करना है जिसमे आप आते हो.
First Option
अगर आप पेहली ऑप्शन पर क्लिक करते हो यानि की अगर आप केंद्र सरकार में नए कर्मचारी या pentioners हो तो आपको फॉर्म इस तरह से भरना है-
- आपका नाम ((इंग्लिश और हिंदी) दोनों में
- Card Type- आपको कई options दिखेंगी जैसे की Serving, Pentioners, MLA, Freedom Fighter इत्यादि.
- जन्म तिथि, लिंग, Department का नाम, Designation, Pay Scale, Office का पता, घर का पता इत्यादि.
- जब आप अपना फॉर्म ठीक से भर दो फिर आपको “Save & Proceed” पर क्लिक करना है.
- अब आपको अगले पेज में अपनी family की डिटेल्स एंटर करनी हैं, जो आप पर डिपेंडेंट हैं.
- जब आप अपनी एक family member की डिटेल्स एंटर कर ले तब आपको अगले family member की डिटेल ऐड करने के लिए “Add details” पर क्लिक करना है.
- इस तरह आप अपने family member को ऐड कर सकते हैं.
- जब सब family member ऐड हो जाएं, उसके बाद आपको “Print Form” पर क्लिक करना है.
- अब आपका “Application for New CGHS Card” आपको दिखेगा.
- अब आपको “Print” पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है.
- उसके बाद आपको अपनी family members की फोटो इस फॉर्म में चिपकानी है.
- उसके बाद आपको इस फॉर्म को अपने डिपार्टमेंट में जमा करवाना है.
- इस फॉर्म के साथ आपको जरुरी Documents / Certificates लगाना न भूलें.
Second Option
अगर आप दूसरी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं यानि की आप पहले से CGHS लाभकर्ता हो मगर आपने Plastic Card के लिए अप्लाई नहीं किया है.
- आपको अपना “Beneficiary ID” डालना है और उसके बाद “Print Form /Proceed” पर क्लिक करना है.
- अब आपको “Print” पर क्लिक करना है.
- अब आपको इस प्रिंट आउट फॉर्म को अपने department / CGHS में submit कराना है.
- आपको आपका CGHS Plastic Card जल्द ही issue हो जायेगा.
CGHS Card के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर
प्रशन:- क्या CGHS Facility फ्री है?
उत्तर:- नहीं, CGHS Facility फ्री नहीं है. इसके लिए आपकी सैलरी में से हर महीने कुछ पैसे कटते है जो की आपकी Pay Matrix पर निर्भर करता है की कितने पैसे हर महीने कटेंगे।
7th Pay commission के अंतर्गत-
Pay Matrix | हर महीने कटौती |
For Level 1-5 | Rs.250/- |
For Level 6 | Rs.450/- |
For Level 7 -11 | Rs.650/- |
For Level 12 और उससे ऊपर | Rs.1000/- |
प्रशन:- यदि मैं अपना CGHS Card खो देता हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर:- अगर आपका CGHS Plastic Card गुम हो जाता है तो आपको Duplicate Card के लिए अप्लाई करना होगा जिसकी फीस Rs.50/- है. जो आपके शहर का Additional Director है उसके पास आपको application सबमिट करानी होगी और साथ में 2 फोटो और Rs.50/- का Indian Postal Order जिसका भुगतान आपको अगर आप दिल्ली में रह रहे है तो यहाँ करना है “P.A.O. CGHS Delhi”, अगर किसी दूसरी सिटी में रह रहे हैं तो यहाँ करना है- “Additional Director of the CGHS City”.
प्रशन:- क्या CGHS Card में आश्रित बेटों / बेटियों के लिए कोई आयु सीमा है?
उत्तर:- जी हाँ, जब बेटा कमाने लग जाये या उसकी उम्र 25 साल हो जाये या उसकी शादी हो जाये, इनमे से जो भी पहले हो उसके बाद वह CGHS Card Holder पर आश्रित (dependable) नहीं माना जायेगा. लेकिन अगर बेटे को किसी प्रकार की permanent disability है तो वो 25 की उम्र के बाद भी eligible मन जायेगा.
बेटियों के लिए जब भी वह कमाने लग जाये या उसकी शादी हो जाये – इनमे से जो भी पहले हो उसके बाद वह eligible नहीं मानी जाएगी.
प्रशन:- क्या सौतेले बच्चे भी CGHS Facility के लिए eligible हैं?
उत्तर:- जी हाँ, अगर आपके सौतेले बेटे या बेटी आप पर निर्भर (dependent) है तो वो भी CGHS Facility के लिए eligible हैं.
प्रशन:- मैं अपना CGHS Card कहाँ से प्राप्त कर सकता हूँ?
उत्तर:- केंद्रीय सरकार द्वारा हर शहर में Wellness Centres/Polyclinics खोले गए है जहाँ पर आप जाकर अपना CGHS Card प्राप्त कर सकते हो.
प्रशन:- CGHS Facility किन किन शहर में चल रही है?
उत्तर:- फिलहाल CGHS Facility इन शहरों में है- अगरतला, अहमदाबाद, ऐज़वाल, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली और एनसीआर, गांधीनगर, गंगटोक, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, कोहिमा, लखनऊ, मेरठ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, पुदुचेरी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम, विशाखापट्टनम।