Driving Licence Application Status – How to Check Online?

Driving Licence Application Status Check Online | ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस | Driving Licence Application Status Tracking | Driving Licence Status | Driving Licence Application Number

क्या आपने Driving Licence (DL) बनवाने के लिए अप्लाई किया हुआ है? अगर हाँ तो अब आप अपना Driving Licence Application Status online check कर सकते हो। इसके लिए आपको MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS, Government of India की सारथी परिवहन वेबसाइट पर जाना है जिसका ऑफिसियल लिंक यह है – https://sarathi.parivahan.gov.in/.

Driving Licence Status

क्या आप अपना Driving Licence Application Status चेक करना चाहते है या फिर अपना Driving Licence Status चेक करना चाहते है? देखिये, इन दोनों  में फर्क है क्योंकि अगर आप अपना Driving Licence Application Status चेक करना चाहते हो तो इसका मतलब यह है की आपने अपना Driving Licence बनाने के लिए online apply किया हुआ है और अभी तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना तो आप DL Application Status Check करना चाहते हो। दूसरी ओर अगर आप अपना Driving Licence Status check करना चाहते हो तो इसका मतलब है की आपका Driving Licence बना हुआ है और आप अपने DL की details check करना चाहते हो।

Driving Licence Application Status UP

Driving Licence Application Status Bihar

Driving Licence Application Status Delhi

Driving Licence Application Status Jharkhand

Driving Licence Application Status Haryana

Driving Licence Application Status Madhya Pradesh

Driving Licence Application Status Gujarat

Driving Licence Application Status Rajasthan

Driving Licence Application Status Punjab

आप अपना Driving Licence Application Status Online कैसे चेक कर सकते हो – इससे सम्बंधित जानकारी हम आपके साथ यहाँ पर साँझा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े –

Driving Licence Test कब और कहाँ होगा?

Driving Licence Test Questions with Answers इन हिंदी

Know your Driving Licence Application Status Online

Driving Licence Application Status Online check करने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे चरणों का पालन करना होगा-

  • MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS, Government of India द्वारा चलाई जा रही Parivahan वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ ओपन करिये। 
  • अब आपको अपना राज्य (State) चुनना है जहाँ से आप Driving Licence बना रहे हो। 
  • राज्य चुनने के बाद आपके द्वारा चुने गए राज्य की Transport Department की वेबसाइट खुल जाएगी। 
Driving Licence Status Online
  • अब आपके left side में Driving Licence के अंतर्गत काफी विकल्प दिखेंगे, आपको “Apply Online” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद “Application Status” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “Application Number” और “Date of Birth” एंटर करनी है। 
Check Driving Licence Application Status
  • आखिर में “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके लैपटॉप / कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपका Driving Licence Application Status दीख जायेगा।

Find Driving Licence Application Number

क्या आप अपना driving licence application number भूल गए हो? जब आपने अपना नया Driving Licence बनाने के लिए अप्लाई किया था तब आपको एक application Number मिला होगा जिसके द्वारा आप अपना DL Application Status चेक कर सकते हो।

आईये जानते है की कैसे आप अपना Driving Licence Application Number Online चेक कर सकते हो।

  • सबसे पहले sarathi parivahan के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है जिसका लिंक यह है- https://sarathi.parivahan.gov.in/
  • अब आपको Driving Licence की “Apply Online” ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब “Find Application Number” पर क्लिक करना है। 
  • अब “Select State” और “Select RTO” चुनना है।
  • इसके बाद आपको अपना First Name, Middle Name और Last Name एंटर करना है।
  • अपनी “Date of Birth” और “Captcha” एंटर करके “Submit” बटन पर क्लिक करिये। 
  • आपके Mobile/ Laptop screen पर आपका Driving Licence Application Number दीख जायेगा। 

DL Status से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या Driving Licence Application Status Online Check करने के लिए कोई फीस लगेगी?

उत्तर – नहीं, आप अपना Driving Licence Application Status online check कर सकते हो और इसके लिए कोई भी फीस नहीं लगती।

प्रश्न 2. Driving Licence Application Status ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी?

उत्तर – आप अपना Driving Licence Application Status ऑनलाइन चेक कर सकते हो और इसके लिए आपको अपना Application Number पता होना चाहिए। 

प्रश्न 3. क्या DL Application Status और DL Status एक ही बात है?

उत्तर – जी नहीं, DL Application Status और DL Status दोनों अलग हैं।

ध्यान दें – आपको यहाँ पर बताई गयी जानकारी काफी मदद करेगी अगर आप अपना Driving Licence Application Status ऑनलाइन चेक करना चाहते हो. अगर फिर भी आपको अपना DL Application Status Check करते समय कोई समस्या आती है तो आप हमें यहाँ पर बता सकते हैं।