ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाएं Driving Licence Online Apply @ sarathi.parivahan.gov.in

Driving Licence Online Apply | Driving Licence Application Form Download | How to get Driving Licence? | ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें | भारत में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? | Driving Licence Fees

क्या आपका Learners Licence बना हुआ है? अगर नहीं तो पहले अपना Learners Licence बनवा लो और उसके बाद ही Driving Licence के लिए अप्लाई करें। Learners Licence की अवधि 6 महीने की होती है, उसके बाद यह expire हो जाता है और आपको Permanant New Driving Licence (DL) बनवाने के लिए apply करना पड़ता है।

How to get Driving Licence?

आप अपना Driving Licence बनाने के लिए online या offline apply कर सकते हो. अगर आप अपना Driving Licence बनवाने के लिए online apply करना चाहते हो तो आपको MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS, Govt of India की सारथी website sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। Driving Licence बनवाने का दूसरा विकल्प है offline जिसमे आपको आपके शहर के Road Transport Offices (RTOs) विभाग में जा कर फॉर्म भर कर जमा करवाना होता है।

हम आपको यहाँ पर Driving Licence बनवाने के दोनों ही तरीकों (Online और Offline) की प्रक्रिया बताएँगे। आपसे अनुरोध है की आपको यहाँ बताई जा रही जानकारी को ध्यान से पूरा पढ़ना है और उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए online या offline apply करना है।

Documents Required for Driving Licence

Driving Licence के लिए apply करने से पहले आपको यह सुनुश्चित करना है की आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस बनाने क लिए जरुरी दस्तावेज उपलब्ध हों।

Driving Licence बनाने के लिए जिन – जिन documents की जरुरत पड़ेगी उसकी सूची इस प्रकार है-

1. Age Proof (आयु प्रमाण)

Age proof के लिए आपके पास इनमे से कोई भी एक document होना चाहिए-

  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
  • 10th Class Certificate (10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट)
  • PAN Card (पैन कार्ड)
  • Passport (पासपोर्ट)

2. Address Proof

Address proof के लिए आपके पास इनमे से कोई भी एक document होना चाहिए-

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Voter ID Card (वोटर कार्ड)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Passport (पासपोर्ट)

3. Passport Sized की 1 Photograph

4. Medical Certificate

Driving Licence Apply

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की Online प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS, Govt of India की सारथी website ओपन करिये जिसका लिंक यह है- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice
  • अब आपको “राज्य” चुनना है जहाँ से आप Driving Licence बनवाना चाहते हो।
  • आपके left side में “Driving Licence” की option है, वहाँ पर “Apply Online” पर क्लिक करिये।
  • अब “New Driving Licence” पर क्लिक करिये।
  • Continue” बटन पर क्लिक करिये।
  • इसके बाद “Application for Driving Licence” ओपन हो जाएगी।
  • आपको अपना “Learner’s Licence Number” और “Date of Birth” एंटर कर के “Ok” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी personal details भरनी है।

Fill Applicant Details

  • Personal details में आपको अपना नाम, आयु, address, Mobile Number, Email ID इत्यादि भरना होगा।
  • Personal details भरने के बाद आपको Documents upload करने हैं।

Upload Documents

  • आप अपने ID Proof, Address Proof, Age Proof के documents की scan copy को अपलोड करें।

Upload Photo and Signature

  • Documents अपलोड करने के बाद आपको अपनी Photo और Signature की scanned copy भी upload करनी है।

DL Test Slot Booking

  • सभी documents upload करने के बाद आपको Driving Licence Test के लिए तारीख और समय चुनना पड़ता है।
  • आपको अपनी Driving Licence Test (DL Test) के लिए तारीख और समय चुनना है जब आप इसके लिए फ्री हों।
  • Driving Licence Test (DL Test) के लिए आपको RTO office जाना है और अपना DL Test देना है, जो उस दिन का समय आपने choose किया है. ।

Payment of Fee

  • Driving Licence Test के वक्त आपको Fees जमा करनी है।

DL Test के बाद

  • Driving Licence Test के बाद आपकी application को RTO office में भेज दिया जायेगा और एक सप्ताह के बाद आपको अपना Driving Licence मिल जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?

How to Apply Offline for Driving Licence?

Driving Licence के लिए offline apply करने का मतलब है की आपको अपने क्षेत्र के RTO office में जा कर Driving Licence बनवाने के लिए Form भरना होगा और वहाँ जमा करवाना होगा।

RTO Office में Driving Licence बनवाने की offline प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको आपके शहर के RTO office में जाना है और वहाँ से Driving Licence बनाने के लिए Form 4 लेना है। आप parivahan.gov.in website से भी Application Form for Driving Licence Download करके इसका print out ले सकते हो जिसका लिंक यह है-  https://parivahan.gov.in/parivahan/en/content/driving-licence-0
  • अब “Driving Licence Application Form” को सही तरीके से भरिये।
  • Form भरने के बाद इसके साथ जरुरी Documents सलंगन करिये जैसे की – Address Proof, Age Proof, ID Proof or RTO office में जमा कर दीजिये।
  • RTO office में ही Driving Licence test के लिए तारीख और समय का विवरण देना है और Fees भरनी है।
  • जो भी आपने तारीख और समय भरा है Driving Licence test के लिए, उस दिन समय पर Driving License test center पहुँच जाइये।
  • जैसे ही आप अपना Driving License test पास करते है आपको वही पर आपका Driving Licence (DL) मिल जायेगा या आपके address पर भेज दिया जायेगा।

Driving Licence Status

क्या आप अपने Driving Licence का status online check करना चाहते हो?

अब आप घर बैठे ही internet की सहायता से अपना Driving Licence Status online check कर सकते हो जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS, Govt of India द्वारा चलाई जा रही Parivahan website का लिंक ओपन करिये – parivahan.gov.in
  • Home page पर आपको “License Status” की ऑप्शन दिखेगी, उस पर क्लिक करिये।
  • अब आपको अपना Driving Licence Number, Date of Birth or Verification code एंटर करके “Check Status” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके Driving Licence की जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।

Driving Licence Fees

क्या आप Driving Licence की fees जानना चाहते हो?

Driving Licence के लिए apply करते वक्त आपको Rs.200/- जमा करवाने होंगे जो की Driving Licence Fees है।

कृप्या ध्यान दें– यहाँ पर बताई गयी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से सम्बंधित जानकारी के बारे में अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आप इससे सम्बंधित कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमें अपने प्रश्न नीचे दिए गए Comment Box में बता सकते हो। हम आपको आपके द्वारा पूछी गयी जानकारी के बारे में जल्द से जल्द बताने की कोशिश करेंगे।

धन्यवाद।