How to Renew Driving Licence Online? – Driving Licence Renewal

Renew Driving Licence Online | ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फीस | Driving Licence Renewal Fees | ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू फीस | Driving Licence Renewal Form | ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल ऑनलाइन  

क्या आप अपना Driving Licence Renew करवाना चाहते हो? भारत में, Motor Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद से सभी अपने वाहनों के कागजात पुरे करवाने में लगे हुए है ताकि इनका चालान न कट सके। अगर आपका Driving Licence बना हुआ है तो उसकी वैलिडिटी (Expiry Date) जरूर चेक कर लें और अगर validity ख़तम हो गयी है तो जल्द से जल्द अपना Driving License Renew करवा लें।

आपको Driving Licence Renewal करवाने के लिए RTO Office में जाकर लंबी – लंबी लाइनों में लगने की कोई जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से Driving Licence Renewal के लिए ऑनलाइन अप्लाई  हो। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल ऑनलाइन कैसे करना है – इससे सम्बंधित जानकारी हम आपको यहाँ पर बताने जा रहे हैं, कृप्या पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। 

आप भारत देश के किसी भी राज्य में रहते हो, अगर आपने अपना Driving Licence Online Renew करवाना है तो आपको यहाँ पर बताई जा रही प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना है और इसका पालन करना है।

Driving Licence Renewal in Delhi

Driving Licence Renewal in Haryana

Driving Licence Renewal in UP

Driving Licence Renewal in Bihar

Driving Licence Renewal in Rajasthan

Driving Licence Renewal in Gujarat

Driving Licence Renewal in MP

Driving Licence Renewal in Jharkhand

Driving Licence Renewal in Punjab

Driving Licence Renewal in Chhattisgarh

Driving Licence Renewal

Driving Licence Renewal के लिए आप सारथी परिवहन (Sarathi Parivahan) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो। अगर आप अपना Driving Licence Online Renew चाहते हो तो आपको DL Renewal Online Form भरना है और फीस जमा करनी है जो की आप सारथी परिवहन की वेबसाइट पर जा कर कर सकते हो। Driving Licence Renewal Form भरने के बाद और Driving Licence Renewal Fees जमा करने के बाद RTO Office केवल 15 दिनों के अंदर आपका Driving Licence Renew कर देगा जिसका आप ऑनलाइन प्रिंट भी ले सकते हो। 

Driving Licence Renewal की ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो की हम आपको आगे बताने जा रहे है की- How to Renew Driving License Online?

नोट: यदि ड्राइविंग लाइसेंस 5 साल से अधिक समय पहले समाप्त हो गया है, तो लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आपको एक नया ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। 

यह भी जरूर पढ़ें –

1. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?

2. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट कब और कहाँ होगा?

3. Driving Licence Test Questions & Answers in Hindi

4. How to check Driving Licence Application Status?

Documents to Renew Driving Licence

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेजों की soft copy होनी चाहिए ताकि आप Driving Licence Online Renewal के समय इन्हे अपलोड कर सको। 

ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-

  • वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस (Current Driving Licence)
  • ID Proof (Aadhaar Card, Passport, Voter Card, PAN Card)
  • Passport Size Photograph

Driving Licence Renewal Fees

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फीस कितनी है?

  • Driving Licence Renewal Fees (within Grace Period):- 200/-
  • Driving Licence Renewal Fees (After the Grace Period):- 300/-

Stages to Renew Driving Licence Online

ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए निम्नलिखित चरण हैं –

Stage 1 – ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण फॉर्म भरें (Fill Driving Licence Renewal Form)

Stage 2 – दस्तावेज़ अपलोड करें (Upload Documents)

Stage 3 – फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (Upload Photo and Signature)

Stage 4 –  फीस का भुगतान करें (Fee Payment)

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल ऑनलाइन  कैसे करे  – फीस | फॉर्म

Driving Licence Renewal Form

  • सबसे पहले Ministry of Road Transport & Highways द्वारा चलाई जा रही सारथी परिवहन (Sarathi Parivahan) की वेबसाइट पर जाइये जिसका लिंक यह है- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice9/stateSelection.do
  • अपना राज्य (State) चुनिए जहाँ से आपने Driving Licence बनवाया हुआ है।
DL Renewal Online
  • अब आपको “Apply Online” पर क्लिक करना है और फिर “Services on Driving Licence (Renewal)” पर क्लिक करना है। 
Renew Driving Licence Online
  • इसके बाद “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
Driving Licence Online Renewal
  • अब अपना “Driving Licence Number” और “Date of Birth” एंटर करना है।
  • अब “State” चुनिए, फिर “RTO Office” और “PIN Code” एंटर करने के बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।
DL Licence Renewal Form
  • अब आपको, आपके ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी दिखाई देगी।
  • Verify करने के लिए “Confirm” बटन पर क्लिक करिये।
How to Renew Driving Licence
  • अब आपको “DL Service List” में से “RENEWAL OF DL” पर टिक करना है। 
  • RENEWAL OF DL Service चुनने के बाद आपको “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।

Upload Documents

  • अब आपको जरुरी Documents अपलोड करने के लिए “Upload Documents” पर क्लिक करना है और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “OK” बटन पर क्लिक करना है।
DL Renewal Documents
  • सबसे पहले आपको “Address Proof” सेलेक्ट करना है और फिर इसे अपलोड करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “Age Proof” सेलेक्ट करना है और इसे अपलोड करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “Form 1 (Medical Certificate)” सेलेक्ट करना है और इसे अपलोड करना है। 

Upload Photo and Signature

  • अपनी पासपोर्ट साइज Photograph और Signature की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी है। 

Fee Payment

  • Driving Licence Renewal Fees आपको ऑनलाइन ही जमा करनी है।
  • इसके लिए आपको “Fee Payment” विकल्प चुनना है और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना है।
DL Renewal Fees
  • Instructions for Online Payment for the DL Renew पढ़ें।
  • अब आपको “click here to continue e-payment” पर क्लिक करना है।
  • अब “Payment Options” के अंतर्गत आपको बैंक का नाम चुनना है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं और फिर Captcha एंटर करने के बाद “Pay Now” बटन पर क्लिक करना है।
  • आखिर में आपको मैसेज आएगा की आपने सफलतापूर्वक फीस जमा करा दी है। 

RTO Office Verify

  • अब आपने जो जानकारी फॉर्म में भरी है वह RTO Office verify करेगा।
  • RTO Office से verify approval होने के 15 दिनों के अंदर ही आपका Renew Driving Licence बन जायेगा। 

Print Renew Driving Licence

  • आप ऑनलाइन ही अपना Renew DL का प्रिंट आउट ले सकते हो, इसके लिए आपको “Print Driving Licence” विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • आपको “Application Number” और “Date of Birth” एंटर करनी है और फिर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते हो। 

ध्यान दें – अगर आप Driving Licence Online Renew करवाना चाहते हो तो यहाँ पर बताई गयी जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक है।  Driving Licence Renewal से सम्बंधित कोई ओर जानकारी आप लेना चाहते हो तो हमें यहाँ पर बता सकते हो “Comment Box” के जरिये।