ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट – Driving Licence Test

Driving Licence Test | RTO Driving Licence Test | DL Test in RTO Office | ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए क्या तैयारी करनी होगी? | ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट कब और कहाँ होगा? | Driving Licence Test Questions and Answers

जब आप अपना Driving Licence बनवाने के लिए फॉर्म जमा करवाते हो तो उसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट (Driving Licence Test) देना होता है.  Driving Licence Test देने के लिए आपको Driving Licence Test Center पर आपके द्वारा दी गई तारीख और समय पर पहुँचना होगा. वहाँ पर आपसे ड्राइविंग से संबन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट एक प्रकार का objective test होता है जिसमे आपसे प्रश्न पूछे जायेंगे, हर प्रश्न के 3 – 4 विकल्प होंगे जिनमे से आपको सही उत्तर बताना होता है और उस पर टिक करना होता है.

क्या आपको ड्राइविंग से सम्बंधित सभी rules and regulations पता है? क्योंकि Driving Licence Test में आपसे इन्ही से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे जिनका आपको सही उत्तर देना है ताकि आप Driving Licence Test को पास कर सको और फिर आपका Driving Licence बन जायेगा।

क्या ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में पास होना जरुरी है?

जी हाँ, Driving Licence Test (DL Test) में पास होना जरुरी है अन्यथा आपका Permanant Driving Licence नहीं बन पायेगा.

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फ़ैल होते हैं तो क्या होगा?

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फ़ैल होते हैं तो आपको दुबारा यह टेस्ट देना होगा जिसके लिए आपको दुबारा RTO office से तारीख और समय लेना होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में जो questions पूछे जाते हैं वह सब ड्राइविंग के rules और regulations से सम्बंधित होते हैं जैसे की-

  • ड्राइविंग करते समय ओवरटेक कब और कीस दिशा से करना चाहिए?
  • सड़क पर जो अलग- अलग तरह के traffic signs बने होते हैं उनका क्या मतलब होता है?
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

अगर आप Driving Licence Test (DL Test) के Questions & Answers हिंदी में खोज रहे हो तो नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करो-

Driving Licence Test Question & Answers in Hindi

Link 1 – Driving Licence Test Question & Answers in Hindi Part 1

Link 2 – Driving Licence Test Question & Answers in Hindi Part 2

Link 3 – Driving Licence Test Question & Answers in Hindi Part 3

Link 4 – Driving Licence Test Question & Answers in Hindi Part 4

Link 5 – Driving Licence Test Question & Answers in Hindi Part 5

कृप्या ध्यान दें– अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट (DL test ) से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमें नीचे दिए गए Comment Box में जा कर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं?