Bharat Gas Online Booking Number – गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर

Bharat Gas Booking Number Kya Hai? | भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग फोन नंबर | Bharat Gas Cylinder Booking Number | eBharat Gas Booking Number

अगर आपका Gas Cylinder ख़तम हो गया है तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से एक नंबर डायल करके अपना Bharat Gas Cylinder Book करवा सकते हो। क्या आपके घर में जो सिलेंडर आता है वह Bharat Gas Company का है? यदि हाँ, तो हम आपको यहाँ पर बताएँगे की आपके राज्य या शहर का Bharat Gas Booking Number क्या है। जब भी आपका सिलेंडर ख़तम हो जाये तो आपको यहाँ बताये गए नंबर पर कॉल करके अपना Gas Cylinder Book करवा देना है। जैसे ही आप यहाँ बताये गए नंबर से Gas Book करवाते हो तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आ जायेगा की आपने जो Bharat Gas Cylinder भरने की booking करि है उसकी रिक्वेस्ट आ गयी है।

आपके शहर के Bharat Gas Booking Number क्या है? यहाँ पर हम आपको आपके शहर का भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग फोन नंबर बताएँगे – Haryana, Uttar Pradesh, Delhi, Bihar, Punjab. Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Jharkhand, Rajasthan, Gujarat, Chhattisgarh, Andhra Pradesh, Assam, Arunachal Pradesh, Chandigarh, Uttarakhand इत्यादि।

  • Bharat Gas Booking Number Haryana
  • Bharat Gas Booking Number UP
  • Bharat Gas Booking Number Delhi
  • Bharat Gas Booking Number Bihar
  • Bharat Gas Booking Number MP
  • Bharat Gas Booking Number Punjab
  • Bharat Gas Booking Number Jharkhand
  • Bharat Gas Booking Number Chhattisgarh
  • Bharat Gas Booking Number Gujarat
  • Bharat Gas Booking Number Rajasthan

Bharat Gas Booking Number

Bharat Gas Booking Number को हम Interactive Voice Response System (IVRS) Number भी कहते हैं, जो की हर राज्य का अलग – अलग होता है। Bharat Gas Book करवाने के लिए आपको अपने registerd mobile number से ही कॉल करना है तभी आपका भारत गैस सिलेंडर बुक होगा। जब भी हम Bharat Gas Agency में अपना नया कनेक्शन लेते हैं तो उसी समय हमें फॉर्म पर अपना नंबर भरना होता है और बाद में उसी registered number से आपको गैस बुक करवाने के लिए फ़ोन करना होता है।

Bharat Gas Cylinder Booking Number

यह भी जरूर पढ़ें –

भारत गैस सिलेंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें?

List of Bharat Gas Booking Number

आप नीचे बताये जा रहे IVRS Number पर कॉल करके अपना Bharat Has का Cylinder Book करवा सकते हो। जब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करोगे तब आपको जैसा निर्देश मिलेगा उसी का पालन करना है और बस 1 मिनट से भी काम समय में आपका सिलेंडर बुक हो जायेगा।

आप इंडिया में जिस भी राज्य में रहते हो, जहाँ से से आपने भारत गैस का कनेक्शन लिया हुआ है, उसी राज्य के नंबर पर गैस बुक करवाने के लिए कॉल करें –

#  राज्य का नाम  गैस बुकिंग नंबर
1  आंध्र प्रदेश 9440156789
2  असम 9401056789
3  अरुणाचल प्रदेश 9402056789
4  बिहार 9473356789
5 बंगाल 9433056789
6  चंडीगढ़ 9478956789
7  छत्तीसगढ़ 9407756789
8  दिल्ली 9868856789
9  DIU और DAMAN 9409056789
10  गोवा 9420456789
11  गुजरात 9409056789
12  हरियाणा 9466456789
13  हिमाचल प्रदेश 9418856789
14  जम्मू और कश्मीर 9419256789
15  झारखंड 9431156789
16  कर्नाटक 9483356789
17  केरल 9446256789
18  मध्य प्रदेश 9407456789
19  महाराष्ट्र 9420456789
20  मणिपुर 9402056789
21  मेघालय 9402156789
22  मिजोरम 9402156789
23  नागालैंड 9402056789
24  ओडिशा 9439956789
25  पांडिचेरी 9486056789
26  पंजाब 9478956789
27  राजस्थान 9413456789
28  तमिलनाडु 9486056789
29  त्रिपुरा 9402156789
30  उत्तर प्रदेश (पूर्वी) 9452456789
31  उत्तर प्रदेश (पश्चिमी) 9457456789
32  उत्तराखंड 9411156789

Bharat Gas Booking by SMS

क्या आपको पता है की आप अपना Bharat Gas का Cylinder Book करवाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भी कर सकते हो। जी हाँ, आप  SMS के द्वारा भी अपना Bharat Gas Booking करवा सकते हो। यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है –

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज लिखना है और उसे 7715012345 या 7718012345 नंबर पर भेज देना है।

  • आपको मैसेज में लिखना है बड़े अक्षरों में – LPG
  • Type LPG और एसएमएस को 7715012345 or 7718012345 पर भेजें।

जब आप SMS सेंड कर दोगे तब आपको मैसेज आएगा की आपकी गैस बुकिंग रिक्वेस्ट सबमिट हो गयी है और जल्द ही आपके घर में भरा हुआ सिलेंडर भेज दिया जायेगा।

ध्यान दें – यहाँ पर बताई गयी जानकारी से आप अपने भारत गैस के सिलेंडर की बुकिंग करवा सकते हो – फ़ोन नंबर से या SMS के जरिये। फिर भी गैस बुक करवाते समय कोई दिक्कत आये तो आप हमें यहाँ पर बता सकते हो “Comment Box” के जरिये।