Jio Gigafiber Broadband Service क्या है? 1GBPS Internet Speed

Jio Giga Fiber | Jio Giga Fiber Broadband | Jio Giga Fiber Registration | Jio Fiber Registration Online | Jio Giga Fiber Plans | Jio Giga Fiber Prices | Jio Giga Fiber Features | Jio Giga Fiber Speed कितनी है | Jio Giga Fiber Cities

अब आपके शहर में भी Jio Giga Fiber Broadband service आ गयी है और जल्द से जल्द इसके लिए Online Registration करवायें और ultra high internet speed से movies download करिये, online games खेलिए, videos download करिये, Unlimited Calls / Video Calls किसी भी मोबाइल / Landline Phone पर, Jio TV Service से HD channels देखिये, internet surfing करिये और भी बहुत कुछ। Jio Giga Fiber एक “Smart Home Network” है जिसमे आप 40 devices में इंटरनेट सेवा चला सकते हैं।

Jio Giga Fiber अब telecom industry में तहलका मचाने आ रहा है. Jio GigaFiber Broadband Service क्या है और अगर आप Jio Fiber की service अपने घर में लगवाना चाहते हो तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कैसे करना होगा। Jio GigaFiber Registration करने के बाद प्लान्स कैसे चुने। इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आपको यहाँ पर बताई जा रही जानकारी को जरूर पढ़ना चाहिए।

Jio GigaFiber क्या है?

Jio की FTTH service को Jio GigaFiber कहते हैं. Fiber to the Home (FTTH) का मतलब है fiber cables अब आपके घर तक जाएँगी जिससे आपको बहुत तेज internet की स्पीड मिलेगी जो की आप अपने Mobile, Tablet, Laptop, TV इत्यादि में चला सकते हैं।

JioGogaFiber एक broadband service जिसमे Fiber to the Home (FTTH) technology का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप Jio Gigafiber के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हो तो आप Ultra High Speed Internet service का आनन्द अपने घर में उठा सकते हो जिसकी speed 100mbps से लेकर 1GBPS तक होगी।

Jio Gigafiber Broadband Service लगवाने के बाद आप अपने घर में किसी भी device यानि की Mobile/ Laptop / Computer/ Tablet / TV पर high speed पर internet सेवा का लुफ्त उठा सकते हो। क्या आप अपने घर में Jio Gigafiber का connection लगवाना चाहते हो? इसके लिए आपको Jio Fiber Registration Online करना होगा जो की आप gigafiber.jio.com वेबसाइट पर जाकर कर सकते हो। Jio Fiber Registration के बाद आपको Plans चुनने हैं और ऑनलाइन पेमेंट करनी है।

Jio Giga Fiber एक home connectivity internet broadband service है जिसमे आप ultra high speed internet से अपने mobile/ laptop/ desktop अलावा अपना TV भी Jio Gigafiber से connect कर सकते हो और HD channel देख सकते हो।

Jio Giga Fiber Benefit

Jio की FTTH service (Fiber to the Home) यानि की Giga Fiber service एक broadband high internet service है जिसके लगवाने के बाद घर में use होने वाली विभिन्न devices के साथ इसका connection कर सकते हो और high speed internet service का लाभ उठा सकते हो –

  • JioGigaFiber’s smart home network से आप 40 devices को connect कर सकते हो- मोबाइल में / लैपटोप में/ कंप्यूटर में/ टेलीविज़न में।
  • Unlimited free voice calls हमेशा के लिए अपने Broadband Phone से किसी भी मोबाइल या landline फ़ोन पर।
  • Jio का GigaFiber आपको ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, टीवी कॉम्बो service केवल 700 रुपये महीने से लेकर 10,000 रूपए महीने तक है।
  • Jio GigaFiber Broadband Connection लगवाने से internet ki speed 100mbps से लेकर 1000mbps तक मिलेगी
  • Jio Giga Fiber लगवाने के बाद internet speed 1 GBPS तक हो जाएगी जो की बहुत ही ज्यादा तेज है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं की जो 3 घंटे की फिल्म जो पहले 15 minutes में डाउनलोड होती थी वह अब केवल सिर्फ कुछ seconds में ही डाउनलोड हो जाएगी।
  • आप unlimited HD Video Call कर सकेंगे।
  • Unlimited HD Video Conferencing कर सकेंगे।
  • JioTV service में आप HD channels देख सकेंगे- इंटरनेट के माध्यम से।
  • अपने मोबाइल/ लैपटॉप पर high speed internet के साथ Video Games खेल सकते हैं।
  • कुछ ही seconds में HD Videos/ Downloads कर सकते हैं।
Jio Gigafiber Internet Service

Jio Giga Fiber काम कैसे करता है?

जैसे ही आप Jio Fiber Broadband Service के लिए online registration करवाते हो तो आपके घर तक Fiber cable बिछेगी। उसके बाद आपके घर में एक Router लगेगा जिसकी सहायता से आप high speed internet अपनी devices में चला सकते हो।

Jio GigaFiber Internet Speed कितनी होगी?

Jio Fiber की FTTH broadband की Ultra High internet speed 1 GBPS तक होगी। Jio Giga Fiber की internet speed कितनी होगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कोनसा प्लान चला रहे हो. Jio Giga Fiber plans जानने के लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को पढ़ सकते हैं।

Jio GigaFiber Plans क्या हैं?

क्या आप Jio GigaFiber Broadband Service के प्लान्स (Plans) जानना चाहते हो?

  • Reliance Jio ने जो अभी तक Jio GigaFiber Plans निकालें हैं उनमे सबसे पहला है- JioGigaFiber Preview Offer.
  • Jio GigaFiber Plans जो है वह 700 रूपए महीने से लेकर 10,000 रूपए महीने तक हैं।
  • JioGigaFiber Preview Offer में आपको Limited Preview Period तक ultra high-speed internet मिलेगी जिसकी स्पीड 100 Mbps तक फ्री होगी और इसके साथ में आपको Jio Premium Apps का भी फ्री access मिलेगा।
  • मान लीजिये आपका data खतम हो गया तो फिर आप MyJio App या Jio.com पर जा कर Complementary Data Top-Up of 40 GB ले सकते हैं।
  • JioGigaFiber Preview Offer में आपको सब कुछ फ्री मिलेगा – इसमें कोई installation charges नहीं होंगे सिर्फ आपको 2,500/- रूपए की सिक्योरिटी के रूप में जमा करवाने हैं जो की refundable हैं यानि की जब आप जिओ फाइबर की सर्विस हटवाओगे तो यह amount वापिस कर दिया जायेगा।
  • Jio Fiber उपभोगता हर महीने 500 रूपए में unlimited calls कनाडा और अमेरिका में कर सकेंगे।
  • JioGigaFiber Preview Offer के लिए जो security जमा करवानी है उसका भुगतान (Payment) कैसे करें?
  • JioGigaFiber Preview Offer के लिए जो security जमा करवानी है उसका भुगतान आप केवल ऑनलाइन ही कर सकते हो यानि की आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ जिओ मनी या PayTM से कर सकते हो।

Jio Gigafiber Cities के नाम

शुरू में Jio Giga Fiber की Broadband Service केवल 1,600 शहरों में उपलब्ध होगी और जल्द ही भारत के हर जिले, कसबे, गाओं तक यह सर्विस पहुँच जाएगी।

क्या आपके शहर में Jio Fiber Service उपलब्ध है या नहीं?

Jio Gigafiber Cities Names जहाँ पर यह सर्विस अभी तक शुरू करी गयी है-

  • Gurgaon, Delhi, Lucknow, Thane, Nagpur, Pune, Ahemadabad, Jaipur, Kolkata, Hyderabad, Mumbai, Surat, Vadodara, Vishakhapatnam,

क्या JioGigaFiber सेवाओं में प्रीपेड और पोस्ट-पेड दोनों विकल्प हैं?

जी हाँ, जियो गीगाफाइबर की Prepaid और Postpaid दोनों ही सेवाएं उपलब्ध है जो की आप अपनी आवश्कयता के अनुसार ले सकते हैं।

Jio Gigafiber Registration

क्या आप Jio Giga Fiber की Broadband Service लगवाना चाहते हैं?

  1. पंजीकरण (Registration)
  2. जिओ फाइबर प्लान चुनें (Choose Jio Fiber Plan)
  3. भुगतान करें (Make Payment )

आपको Jio Gigafiber Registration Online करना होगा जो की आप gigafiber.jio.com पर कर सकते हो।

Registration करने के बाद आपको Jio GigaFiber Plans चुनना है, जिसमे आप अपनी आवशयकता अनुसार प्लान ले सकते हो। अभी के लिए Reliance Jio ने JioGigaFiber Preview Offer Plan शुरू किया है जो की आपको फ्री मिलेगा। सिर्फ आपको security deposit करवानी है वो भी सिर्फ एक बार 2,500 रूपए की जो की आपको वापिस कर दी जाएगी जब आप जियो गीगाफाइबर की सेवा बंद कर देंगे।

Jio Gigafiber Refundable Security Deposit के लिए आप Debit Card या Credit Card या Jio Money या Pay TM से कर सकते हैं।

कृप्या ध्यान दें – Reliance Jio की Jio GigaFiber Service से सम्बंधित जानकारी हमने आपको यहाँ पर बताई है। अगर आपको Jio GigaFiber Broadband Service के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हो तो  हमें यहाँ comment box में जा कर पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपको सही जानकारी देने का प्रयास करेंगे।