Land Records in Bihar
क्या आपको पता है की बिहार राज्य में अब आप लैंड रिकार्ड्स (भूमि जानकारी) ऑनलाइन चेक कर सकते हो? जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना है की अब आप अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हो जैसे की- जमीन की रजिस्ट्री, जमीन की जमाबंदी, जमीन का खाता, जमीन का खसरा नंबर, खतौनी, जमीन का नक्शा, जमीन की फर्द और भी बहुत कुछ। अब आप सोच रहे होंगे की अपनी जमीन से जुडी ये सारी चीज़े हम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं, तो आपको इसके लिए यहाँ बताई जा रही जानकारी का पालन करना है।
बिहार सरकार ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “Digital India” को बढ़ावा दिया है और इसे सफल बनाने मैं अपना अहम् योगदान दिया है। इसके तहत ही अब Land Records in Bihar आम जनता भी चेक कर सकती है वो भी ऑनलाइन घर बैठे – बैठे ही।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के पास जमीन से जुड़े सभी कागजात होते हैं जैसे- खाता, जमाबंदी, खसरा, खतौनी, नक्शा, फर्द। अब अगर आप अपनी जमीन की कोई भी जानकारी लेना चाहते हो तो आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के कार्यालय में जाने की कोई जरुरत नहीं है बल्कि आप खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ये जानकारी देख सकते हो और अपनी जमीन के कागजों को डाउनलोड या उनका प्रिंटआउट भी ले सकते हो.
जरुरी पढ़ें >> बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
जरुरी पढ़ें – बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Bihar Land Records Online Check
अब बिहार की आम जनता के लिए Bihar Land Records Online Check करना बहुत ही आसान है वो भी सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 5 -10 मिनट्स में आप अपनी जमीन से जुडी कोई भी जानकारी देख सकते हो।
क्या आप अपनी बिहार जमीन / खेत/ प्लाट की रजिस्ट्री या जमाबंदी या अपना खाता या खसरा नंबर या जमीन का नक्शा या जमीन की फर्द ऑनलाइन चेक करना चाहते हो? आप अपनी जमीन के सभी कागजों को ऑनलाइन चेक कर हो, उनको डाउनलोड कर सकते हो और उनका प्रिंट आउट भी ले सकते हो। यह सब आप बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन देख सकते हो।

बिहार लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन चेक कैसे करें?
बिहार लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको जैसे नीचे बताया जा रहा है वैसा करिये-
- बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये जिसका लिंक यह है biharbhumi.bihar.gov.in
- अब आपको अपनी जमीन की जो भी जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करना है जैसे की आपको अपनी जमीन का खाता चेक करना है तो आप “अपना खाता देखें” पर क्लिक करेंगे।
- वैसे ही अगर आप अपनी जमीन का जमाबंदी देखना चाहते है तो “जमाबंदी पंजी देखें” पर क्लिक करें और अगर आप खाता & जमाबंदी दोनों चेक करना चाहते हो तो “खाता एवं जमाबंदी पंजी देखें” पर क्लिक करें।
- अगर आप अपनी जमीन का खसरा नंबर और जमाबंदी दोनों देखना चाहते हो तो “जमाबंदी पंजी खसरा वार विवरण” पर क्लिक करें।
- अब आपने इनमे से जिस पर भी क्लिक किया होगा उसके बाद आपके सामने बिहार का मानचित्र आएगा।
- अपने जिले को चुन्निये और फिर अपने अंचल को चुन्निये।
- उसके बाद आपके सामने जो-जो option आती रहेंगी वो select करते रहिये जैसे की- मौजा का नाम इत्यादि.।
- इसके बाद अब आपने अणि जमीन से जुडी जो भी जानकारी चाहिए उसे सेलेक्ट करिये- जैसे की आप खाता देखना चाहते हैं, खेसरा संख्या देखना चाहते हैं।
- अब आपके सामने आपकी जमीन से जुड़े कागजात आपके मोबाइल/ लैपटॉप पर दिखेंगे।
- आप इन्हें Download या Printout ले सकते हो।
ध्यान दें:- मैं आशा करती हूँ की आप सभी को अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी आसानी से चेक कर सकोगे जैसा आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है और अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप यहाँ कमेंट बॉक्स पर हमें बता सकते हैं। हम आपकी प्रॉब्लम का सही उत्तर आपको जल्द से जल्द बताने की कोशिश करेंगे।