Haryana Marriage Registration
हरियाणा में रह रहे सभी दम्पतियों के पास Marriage Certificate होना अनिवार्य है और अगर आपने अभी तक अपनी Marriage Registration नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द करवा लीजिये. हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठने के लिए आपके पास Haryana Marriage Certificate होना अनिवार्य है, नहीं तो आप उन योजना के लाभ से वांछित रह जायेंगे.
क्या आप हरियाणा जिले के रहने वाले हो और मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो ताकि आपको मैरिज सर्टिफिकेट मिल जाये?
अब आपको Haryana Marriage Registration के लिए सरकारी कार्यालय में जाने की कोई जरुरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ही हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से.
Haryana Marriage Certificate
हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन से जुडी सभी जरुरी जानकारी हम यहाँ पर आपके साथ साँझा कर रहे हैं जैसे की-
- हरियाणा में मैरिज रजिस्ट्रेशन से लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
- हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरना है?
- हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी है और उसका भुगतान कैसे करना है?
- हरियाणा ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए कोन से Documents होने जरुरी हैं?
Documents required for Haryana Marriage Registration
हरियाणा ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए कोन से Documents होने जरुरी हैं?
हम आपको यह बता दें की Haryana Marriage Registration Form भरने से पहले की आपको कौन – कौन से documents की जरुरत पड़ेगी ताकि आप पहले से ही उन documents की soft copy तैयार रखो.

- Photo Proof- 1 दूल्हे की फोटो (शादी की), 1 दुल्हन की फोटो (शादी की), 1 दोनों की एक साथ शादी की फोटो, 2 शादी की फोटो
- दूल्हे का Birth Certificate
- दुल्हन का Residence Proof – जैसे की Passport / Driving License
- दूल्हे का Residence Proof – जैसे की Passport / Driving License
- शादी का Proof
Haryana Marriage Registration – Procedure
हरियाणा ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Saral Haryana के पोर्टल पर जाना है जिसका लिंक यह है- saralharyana.gov.in
- अगर आपने Saral Haryana के पोर्टल पर Registration नहीं किया है तो आपको “Register here” पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना नाम, Email Id, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, जिला, Captcha कोड एंटर करके “Validate” पर क्लिक करना है.
- इसके बाद, आपको Saral Haryana Portal पर Login करना है, अपनी Login ID और Password के साथ.
- अब आपको “Apply for Services” पर जा कर “View Services” क्लिक करना है.
- अब आपको सभी services की लिस्ट दिखेगी.
- आपको अपनी Marriage Registration करवाने के लिए इस लिस्ट में से “Marriage Registration (1954-Urban)” पर जा कर, “Apply” पर क्लिक करना है.
- आपके सामने “Application Form for Marriage Certificate in Haryana” खुल जायेगा. जो की आपको fill करना है ऑनलाइन ही.
- Marriage Registration Form भरते समय आपको सबसे पहले “Case Detail” भरनी है जैसे की शादी की तिथि, District, Place of Registration, Protection required.
- उसके बाद “Applicant Detail” जैसे की applicant का नाम, पता, मोबाइल नंबर, Email ID.
- फिर दूल्हे की डिटेल्स (Groom Details) जैसे की- दूल्हे का नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म तिथि, religion, पता इत्यादि.
- फिर दुल्हन की डिटेल्स (Bride Details) जैसे की- दुल्हन का नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म तिथि, religion, पता इत्यादि
- अब “Marriage Venue Details” जैसे की Country, State, District, Address.
- अब “Witness Details” – आपको 2 witness की डिटेल भरनी है- witness का नाम और पता.
- अब आपको शादी की फोटो upload करनी है जैसे की हमने आपको ऊपर भी बताया था- 1 दूल्हे की फोटो, 1 दुल्हन की फोटो, 1 दोनों की एक साथ शादी की फोटो, 2 शादी की फोटो
- अब आपको “Declaration” में जा कर “I Agree” पर टिक मार्क करना है.
- अब आपको जो कोड दिख रहा है वह एंटर करके “Submit” पर क्लिक करना है.
- अभी तक जो आपने फॉर्म भरा है वह आपको दिख जायेगा और सब डिटेल्स अगर ठीक हैं तो आपको “Attach Annexure” पर क्लिक करना है.
- अब आपको Documents upload करने है जैसे की ऊपर भी बताया गया है- दूल्हे का Birth Certificate, दुल्हन का Residence Proof, दूल्हे का Residence Proof, शादी का Proof.
- अपलोड करने के बाद “Save Annexure” पर क्लिक करना है.
- अब आपको Marriage Registration Fees भरनी है वो भी ऑनलाइन, जिसके लिए आपको “Make Payment” पर क्लिक करना है.
Haryana Marriage Registration Fees
Haryana Marriage Registration Fees कितनी है?
जब आप मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरलोगे तो आपको आखिर में हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी अन्यथा आपका मैरिज रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा और आपको अपना Haryana Marriage Certificate भी नहीं मिल पायेगा.
Haryana Marriage Registration Fee जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल पर ध्यान डालिये-
Sr. No | Timeline of Marriage (शादी के समय) | Registration Fees |
1 | शादी के 90 दिनों के बीच रजिस्ट्रेशन के लिए | Rs.100/- |
2 | शादी के 90 दिनों और 1 साल के बीच रजिस्ट्रेशन के लिए | Rs.150/- |
3 | शादी के 1 साल से ज्यादा टाइम के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए | Rs.200/- |