उत्तर प्रदेश मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें? UP Marriage Certificate

UP Marriage Registration

उत्तर प्रदेश जिले के प्यारे भाइयों और बहनों, क्या आप अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration) करवाना चाहते हो ताकि आपको Marriage Certificate मिल सके. उत्तर प्रदेश सरकार ने ये सभी शादीशुदा दम्पतियों  के लिए अनिवार्य कर दिया है की आपके पास UP Marriage Certificate होना चाहिए ताकि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सको. यही नहीं आपको अपने Marriage Certificate की जरुरत पूरी उम्र ही पड़ती रहेगी, जैसे की आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है, insurance के लिए claim करना है, Bank Deposit के लिए claim करना है इत्यादि.

सबसे पहले तो हम आपको बताना चाहते हैं की आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की कोई जरुरत नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अब Marriage Registration की सारी प्रक्रिया online ही कर दी है. अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.

जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश राशन कार्ड फॉर्म Download और Apply करें।

UP Marriage Certificate

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हो  और आपकी शादी हो गयी है तो आप जल्द से जल्द मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दो ताकि आपको अपनी शादी का “Marriage Certificate” मिल सके.

  • मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है?
  • मैरिज रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी होगी ?
  • मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए कोन – कोन से दस्तावेज (Documents) की जरुरत पड़ेगी ?
  • मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो कितनी चाहिए होंगी?

जरुरी पढ़ें >>  उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

जरुरी पढ़ें >> उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

इन सब की जानकारी हम आपको आगे देने जा रहे हैं.

Documents for UP Marriage Registration

उत्तर प्रदेश मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

आपको UP Marriage Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन Documents (दस्तावेजों) की जरूरत पड़ेगी, तो आप इन सभी की सॉफ्ट कॉपी अपने कंप्यूटर/ मोबाइल में रख लें.

  • दूल्हे का Birth Certificate / Class 10 Marksheet
  • दुल्हन का Birth Certificate/ Class 10 Marksheet
  • Address Proof – आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड
  • दूल्हा और दुल्हन के शादी के फोटो
  • गवाह के फोटो
UP Marriage Registration Process
UP Marriage Registration Online

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण प्रक्रिया

UP Marriage Registration Procedure

हम आपके साथ यहाँ पर उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया साँझा कर रहे है-

  • आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर जाना है जिसका लिंक यह है https://www.igrsup.gov.in/
  • अब “विवाह पंजीकरण” के अंतर्गत “आवेदन करें” पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद विवाह पंजीकरण के लिए आपको “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें” पर क्लिक करना है
  • आपको विवाह पंजीकरण एप्लीकेशन फॉर्म (UP Marriage Registration Application Form) हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरना जरुरी है.
UP Marriage Certificate Online Apply
UP Marriage Registration Application Form

पति का विवरण

  • विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र खुल जायेगा और आपको यहाँ पर सबसे पहले “पति का विवरण” भरना है- जैसे की अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, आयु, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, Email ID, घर का पता इत्यादि.
  • आपको यहाँ पर पति की शादी की फोटो, आधार कार्ड, age proof (जन्म प्रमाण पत्र / दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र) की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी है.
  • जब आप “पति का विवरण” भर दे उसके बाद आपको “सुरक्षित करें” पर क्लिक करना है.

पत्नी का विवरण

  • अब आपको “पत्नी का विवरण” भरना है, जैसे की नाम, माता का नाम, पिता का नाम, आयु, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, Email ID, घर का पता और उसके बाद पत्नी की शादी की फोटो, आधार कार्ड, age proof की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी है.
  • आखिर में पत्नी का विवरण भरने के बाद “सुरक्षित करें” पर क्लिक करना है.

विवाह स्थल / पंजीकरण कार्यालय का चयन

  • अब आपको विवाह स्थल का विवरण देना है जैसे की विवाह स्थल का पता, विवाह की तारीख और विवाह पंजीकरण हेतु पंजीकरण कार्यालय का चयन
  • आखिर में “सुरक्षित करें” पर क्लिक करें

साक्षी का विवरण

  • आपको 2 साक्षी का विवरण यहाँ पर देना है जैसे की नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर।
  • जो साक्षी है उसकी फोटो अपलोड करनी है और पहचान प्रमाण पत्र की संख्या लिखनी है.
  • आखिर में “सुरक्षित करें” पर क्लिक करना है.

विवाह पंजीकरण आवेदन पत्र

  • अब आपके सामने आपके द्वारा भरा हुआ आपका “उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण आवेदन पत्र” खुलेगा जो की आपको चेक करना है अच्छे से की कोई गलती तो नहीं हुई है न फॉर्म भरते हुए.
  • अगर कोई ग़लती हुई है तो आपको “संशोधन करें” पर क्लिक करना है अगर सब डिटेल्स ठीक है तो “हिंदी विवाह प्रमाणपत्र प्रारूप” और “अंग्रेजी विवाह प्रमाणपत्र प्रारूप” पर क्लिक करना है.
  • आखिर में “पूर्ण सुरक्षित” पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने “आवेदन संख्या” और “पासवर्ड” आएगा, इसे नोट कर लेना आगे के लिए.

भुगतान करें

  • अब आपको विवाह पंजीकरण के लिए फीस भरनी है, उसके लिए “भुगतान करें ” पर क्लिक करना है.
  • आप ऑनलाइन ही पेमेंट जमा करा सकते हो.

 UP Marriage Registration Fees

क्या आप विवाह पंजीकरण की फीस जानना चाहते हो?

Sr. NoMarriage Registration Time DurationFees
1विवाह पंजीकरण के लिए अगर शादी के 30 दिनों के अंदर आवेदन करते हो तोRs.10/-
2विवाह पंजीकरण के लिए अगर शादी के 1 महीने से 1 वर्ष के अंदर आवेदन करते हो तोRs.20/-
3विवाह पंजीकरण के लिए अगर शादी के 1 वर्ष  के बाद से दूसरे वर्ष के अंत तक आवेदन करते हो तोRs.50/-

UP Marriage Certificate Status

उत्तर प्रदेश मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन और भुगतान करने के बाद आप Status भी ऑनलाइन चेक कर सकते हो और अपना UP Marriage Certificate Download कर सकते हो.

इसके लिए आपको नीचे बताय जा रहे निर्देशों का पालन करना पड़ेगा-

  • आपको UP Marriage Certificate Status देखने के लिए www.igrsup.gov.in पर क्लिक करना है.
  • विवाह पंजीकरण में आपको “आधार आधारित विवाह पंजीकरण सत्यापन” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको प्रमाणपत्र क्रमांक संख्या या आवेदन संख्या भरनी है.
  • फिर विवाह की तिथि और कैप्चा भर के “देखें” पर क्लिक करना है.
  • अब आपके कंप्यूटर/ मोबाइल पे Marriage Certificate का स्टेटस दिख जायेगा.