सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस – ब्याज दर, अकाउंट कैसे खोलें, निवेश धनराशि

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम | पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम | डाक घर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम Interest Rate | Senior Citizens Savings Scheme | Post Office Schemes for Senior Citizens

रिटायरमेंट के बाद क्या आप निवेश (investment) के बारे में सोच रहे हो जहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। क्या आपने डाक घर (Post Office) द्वारा चलाई जा रही “Senior Citizens Savings Scheme” के बारे में सुना है? जी हाँ,  सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम – जिसमे अगर आप निवेश करते हो तो आपको 8.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा और इसके साथ में आपको टैक्स में भी भारी छूट मिल सकती है। डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत आप 15 लाख रूपए तक निवेश कर सकते हो और इसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है।

वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) जिनकी आयु 60 साल से ऊपर है उनके लिए Post Office Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) सबसे बेहतर investment plan है जिसमे आपके द्वारा निवेश की गयी धनराशि पर 8.6% ब्याज के साथ- साथ और भी लाभ आपको मिल सकते हैं।

हम आपको यहाँ पर बताना चाहते हैं की अगर आप बैंक की Fixed Deposit (FD) Scheme में निवेश करने की सोच रहे हो तो अच्छी बात है लेकिन Senior Citizens Savings Scheme जो है वह Fixed Deposit Scheme से कई गुना बेहतर है।

Post Office Senior Citizens Savings Scheme

आइये Post Office Senior Citizens Savings Scheme की मुख्य विशेषताओं के बारे में यहाँ पर जानते हैं-

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कौन निवेश कर सकता है?

  • 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति – वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme) के तहत अपना खाता खोल सकते हैं।
  • Voluntary Retirement Scheme (VRS) के अंतर्गत जिनकी आयु 55 साल या इससे अधिक मगर 60 साल से कम है वह व्यक्ति भी अपना खाता खोल सकता है। मगर शर्त यह है की रिटायरमेंट बेनिफिट (Retirement Benefit) मिलने के 1 महीने के अंदर Senior Citizens Savings Scheme में निवेश करना होगा।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट कैसे खोलें?

  • सबसे पहले महत्वपूर्ण बात यह की आप Senior Citizens Savings Scheme Account – Post Office या Bank किसी में भी खोल सकते हो।
  • अगर आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता डाक घर (Post Office) में खुलवाना चाहते हो तो यह ध्यान रहे की आपका पहले से Post Office में बचत खाता (Saving Account) होना चाहिए।
  • अगर आप बैंक में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खुलवाना चाहते हो तो आपका पहले से बैंक में Saving Account होना चाहिए।
  • आप व्यक्तिगत (individual) या संयुक्त (Joint) खाता खोल सकते हो।
  • अगर निवेश करने की धनराशि 1 लाख से कम है तो आप खाता नकद द्वारा खोल सकते हो।
  • अगर निवेश करने की धनराशि 1 लाख से अधिक है तो खाता केवल चेक द्वारा ही खोला जा सकता है।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश कैसे करें?

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने के लिए आप Individual या Joint Account खोल सकते हो. Joint Account जो होगा वह पति या पत्नी के साथ खोला जा सकता है।

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में कितना निवेश कर सकते हैं?

वरिष्ठ नागरिक जो रिटायर्ड हो चुके हैं उन्हें हम बताना चाहते हैं की आप 15 लाख रूपए तक डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश कर सकते हो।

  • चाहे आपका individual या joint account है आप कुल मिला कर 15 लाख रूपए तक ही निवेश कर सकते हो।
  • डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 1000/- रूपए के गुणांक में (in multiples of Rs.1000/-) धनराशि जमा कर सकते हो।

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में ब्याज दर क्या होगी?

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने पर आपको कितना ब्याज मिलेगा?

  • आपको 8.6% ब्याज दर मिलेगा जो की आपके खाते में हर तीन महीने में डाल दिया जायेगा.
  • जो भी ब्याज की धनराशि होगी वह आपके खाते में 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर और 1 जनवरी को डाल दी जाएगी जो की आप पासबुक के जरिये देख भी सकते हो।
  • जो आपके ब्याज की धनराशि होगी उस पर आपको टैक्स देना होता है।
  • अगर 10,000/- रूपए सालाना से ज्यादा आपका ब्याज बनता है तो इस पर TDS कटेगा।

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) Account खुलवाना चाहते हो तो आपको नीचे बताये जा रहे दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी-

  • KYC Form
  • फोटो (Photo)
  • पैन नंबर (PAN Number)
  • Address Proof (आधार कार्ड / Aadhaar Card)
  • Age Proof (10th Certificate/ 10वीं का सर्टिफिकेट)
  • रिटायरमेंट के बाद सर्टिफिकेट जो की आप अपने एम्प्लॉयर (employer) से ले सकते हो जिसमे आपकी डिटेल्स लिखी होती है जैसे की- आपकी रिटायरमेंट की तारीख, जोइनिंग की तारीख, पोस्ट इत्यादि।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की अवधि क्या है?

Post Office Senior Citizens Savings Scheme अवधि यानि की maturity 5 साल की है जो की आप आगे के लिए 3 साल तक बढ़ा सकते हो।  

क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना कर मुक्त है?

जी हाँ, Income Tax Act, 1961, Section 80C के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना कर मुक्त है।

  • अगर आप समय से पहले अपने खाते में से पैसा निकल लेते हो तो धारा 80सी के तहत मिलने वाला लाभ खत्म हो जाता है।

ध्यान दीजिये – वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाकघर योजना जिसका नाम है Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) के बारे में हमने यहाँ पर आपके साथ महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करी है। अगर आपको इससे सम्बंधित कुछ ओर जानकारी चाहिए तो आप हमें comment box में जा कर पूछ सकते है जिसका हम जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।