पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? | Track Speed Post for Passport | Speed Post Tracking of Passport Delivery | Speed Post Tracking for Passport | Passport Status Check via Speed Post | Passport Application Status Check | Speed Post Status of Passport
स्पीड पोस्ट द्वारा पासपोर्ट ट्रैक करें
Track Passport by Speed Post के लिए आपको 13 digits के tracking number की जरुरत पड़ती है जो की आप Track Passport Application Status जरिये वहां से देख सकते हो.
क्या आपने Indian Passport के लिए अप्लाई किया हुआ है और अपने पासपोर्ट का speed post tracking status देखना चाहते हो? जब आप भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हो तो पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) सफलतापूर्ण होने के 15 दिनों के अंदर ही भारतीय डाक सेवा द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपका पासपोर्ट आपके घर के रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाता है।
कई बार ऐसा होता है की किसी भी कारण से आपका पासपोर्ट समय अनुसार आपके घर के पते पर नहीं पहुँच पता तो जो पासपोर्ट आपका स्पीड पोस्ट द्वारा डिलीवर होना है आप उसका ट्रैकिंग स्टेटस (tracking status) ऑनलाइन चेक कर सकते हो। जो Track Passport by Speed Post की प्रक्रिया है वह बहुत ही सरल है और आप इसे कैसे चेक कर सकते हो इस बारे में हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
Track Speed Post for Passport
एक बार जब आपका भारतीय पासपोर्ट सफलतापूर्वक बन जाता है, तो इसे भारतीय डाक सेवा के माध्यम से आपके पंजीकृत पते पर भारतीय स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है। क्या आप अपने Passport का Speed Post Tracking Status चेक करना चाहते हो? Indian Post द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जो आपको Passport deliver होना है उसका 13 नम्बरों का Tracking Number आपको पता होना चाहिए। आप tracking number से ही अपने passport का Speed Post Tracking Online check कर सकते हो।
Steps to check Passport Status Online
Passport Status Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Passport Application Status online check करना है जो की आप www.passportindia.gov.in पर कर सकते हो और अगर आपका Passport dispatched कर दिया गया है तो आपको 13 digits का ट्रैकिंग नंबर मिलेगा।
अगले चरण में आपको www.indiapost.gov.in पर जाना है और स्पीड पोस्ट का 13 digit tracking number एंटर करके अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते हो की आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर कब तक डिलीवर होगा।

Step 1. Track Passport Application Status @ www.passportindia.gov.in
Step 2. Track Your Consignment @ www.indiapost.gov.in
How to Track Passport Application Status?
पासपोर्ट आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें?
Department of Post, Government of India जो की आपके पासपोर्ट को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके registered address पर deliver करता है और स्पीड पोस्ट का 13 digits का एक Tracking Number होता है जो की आप Passport Application Status के जरिये देख सकते हो।
विधि इस प्रकार है-
- Passport Application Status Tracking के लिए आपको www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर आपको “Track Application Status” की ऑप्शन दिखेगी – उस पर क्लिक करिये।
- अब आपको “Select Application Type” में drop-down की सहायता से “Passport” को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको “File Number” एंटर करना है जो की आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते वक्त मिला होगा।
- अब आपको अपनी “Date of Birth” चुनने के बाद आखिर में “Track Status” पर क्लिक करना है।
- अब जो आपके पासपोर्ट का स्टेटस है उसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल/ लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख जाएगी जैसे की- आपका नाम, File Number, Date of Submission of Application for Passport, अगर आपका पासपोर्ट delivered कर दिया गया है तो 13 digits Tracking Number इत्यादि।
Speed Post के जरिये पासपोर्ट की स्थिति ट्रैक कैसे करें?
Speed Post Tracking for Passport Status के लिए नीचे बताये जा रहे चरणों का पालन करिये-
- सबसे पहले आपको India Post की वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यह है- www.indiapost.gov.in.
- होम पेज पर आपको “Track N Trace” की ऑप्शन दिखेगी।
- यहाँ पर आपको स्पीड पोस्ट का 13 digits Consignment Number यानि की Tracking Number एंटर करना है।
- इसके बाद आपको जो इमेज में नंबर दिख रहे हैं वह एंटर करने हैं।
- आखिर में आपको “Track Now” पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Passport का Status दीख जायेगा की आपका पासपोर्ट कब तक deliver होगा और अभी तक speed post के जरिये जो आपका पासपोर्ट आना है वह कहाँ तक पहुँचा है।
ध्यान दीजिये – यहाँ पर बताई गयी जानकारी की आप Speed Post Track करके कैसे अपने पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हो से संतुष्ट होंगे। फिर भी अगर आप अपने पासपोर्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी जानने के इच्छुक है तो हमें आप comment box के जरिये यहाँ पर बता सकते हैं जिसका उत्तर हम जल्द से जल्द आपको देने का प्रयास करेंगे।