PF Balance Check on Mobile | EPF Account Balance Check India | PF Balance Check Number | PF Balance Check Missed Call Number | पफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल | पफ बैलेंस चेक करने का नंबर | पफ बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर | PF Balance Check Toll Free Number
PF Balance Check करने के लिए आप Toll Free Number पर missed call कर सकते हो या SMS भेज कर भी अपने मोबाइल पर पफ बैलेंस चेक कर सकते हो। भारत में अब EPF Balance Check करना बहुत ही आसान हो गया है जो की आप अपने mobile के माध्यम से ही घर बैठे चेक कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक message (SMS) टाइप करके इस 7738299899 नंबर पर भेजना है या फिर आप इस 01122901406 नंबर पर missed call करके भी पता कर सकते हो।
EPF Balance Check on Mobile
अगर आप सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी हो तो आपको Provident Fund (PF) के बारे में पता ही होगा. जिन्हे नहीं पता उन्हें हम बता दें की आपकी salary में से हर महीने कुछ पैसा आपके Employees’ Provident Fund Organisation (EPF) account में जमा होता है। जितना पैसा आपकी salary में से आपके EPF account में जमा होता है उतना जी पैसा सरकार या प्राइवेट कंपनी के मालिक भी आपके EPF account में जमा करते हैं।
उदाहरण के तोर पर अगर आपकी तनख़्वाह में से हर महीने Rs.1000/- कटते है Provident Fund (PF) के रूप में तो सरकार / प्राइवेट कंपनी का मालिक भी आपके EPF (Employees’ Provident Fund) खाते में Rs.1000/- जमा करती है।
अपने ईपीएफ खाते में पीएफ बैलेंस कैसे जांचें?
How to check PF Balance in your EPF account?
आप अपने मोबाइल से EPF Account Balance Check कर सकते हो और वह भी सिर्फ कुछ मिनट्स के अंदर ही, जैसे की –
- EPF Balance Check with Number (Toll Free Number)
- EPF Balance Check with SMS
जरुरी सूचना – आप चाहे अपना पफ बैलेंस चेक करने के लिए Toll Free Number पर missed call करें या फिर SMS भेज कर के पता करें। दोनों ही तरीकों में आपको सबसे पहले अपना UAN Number activate करवाना जरुरी है। जब तक आपका UAN number activate नहीं होता है तब तक आप चाहे SMS के जरिये या Missed Call Number के जरिये अपना PF Balance check नहीं कर सकते।
UAN का मतलब होता है – Universal Account Number (UAN), जिसका आपकी salaray slip (pay slip) में उल्लेख किया होता है यानि की आपकी salary slip में आपका UAN Number लिखा होता है। अगर आपका UAN Number Activate नहीं है तो आप अपने कंपनी के हेड को बोल कर अपना UAN Number activate करवा सकते हो। UAN Number Activation की पूरी प्रक्रिया जानिए।

PF Balance Check with Number
PF Balance Check करने का Toll Free Number है 011-22901406. इस टोल फ्री नंबर पर आपको मिस्ड कॉल करना है और जब आप अपना EPF Balance check करने के लिए इस नंबर पर कॉल करोगे तो आपकी कॉल 2 घंटी आने के बाद अपने आप ही कट जाएगी।
जानिए पूरी प्रक्रिया-
- यहाँ पर जैसे की आपको पहले भी बताया गया है की अपना पफ बैलेंस चेक करने के लिए नंबर पर मिस्ड कॉल करने से पहले आपका UAN Number Activate होना अनिवार्य है।
- Toll free number पर कॉल करने से पहले यह सुनुश्चित कर लें की आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) या फिर आपका पैन कार्ड (PAN Card) या फिर आपका Bank Account Number आपके UAN Number के साथ लिंक हो।
- अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 011-22901406 पर कॉल करिये जो की 2 घंटी जाने के बाद अपने आप कट जायेगा।
- कुछ seconds के बाद ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर EPFO की तरफ से एक मैसेज (SMS) आएगा जिसमे आपका PF Balance कितना है की जानकारी आपको मिल जाएगी।
PF Balance Check with SMS
आप SMS के माध्यम से भी अपना EPF Account Balance check कर सकते हो।
SMS द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
- SMS द्वारा अपना PF Balance check करने से पहले यह सुनुश्चित कर लें की आपका UAN Number activate हो।
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एक मैसेज EPFOHO UAN टाइप करना है और इसे 7738299899 नंबर पर भेज देना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके Provident Fund (PF) की जानकारी होगी जैसे की आपका PF Balance कितना है।
आप अगर चाहते हो की जो आपको मैसेज आया है आपके पफ बैलेंस का वह आपके द्वारा चुनी गयी भाषा में आये तो इसके लिए आपको नीचे बताये जा रहे मैसेज को टाइप करना होगा और फिर इसे 7738299899 नंबर पर भेजना होगा।
आप जिस भाषा में अपना PF Balance की जानकारी sms के थ्रू लेना चाहते हो उस भाषा के पहले 3 अक्षरों को मैसेज में टाइप करना है।
PF Balance Check with SMS in Hindi
- Type – EPFOHO UAN HIN
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Gujarati
- Type – EPFOHO UAN GUJ
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Kannada
- Type – EPFOHO UAN KAN
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Bengali
- Type – EPFOHO UAN BEN
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Malayalam
- Type – EPFOHO UAN MAL
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Marathi
- Type – EPFOHO UAN MAR
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Punjabi
- Type – EPFOHO UAN PUN
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Tamil
- Type – EPFOHO UAN TAM
- Send to – 7738299899
PF Balance Check with SMS in Telugu
- Type – EPFOHO UAN TEL
- Send to – 7738299899
कृपया ध्यान दें– यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप अपना EPF Account Balance Mobile पर आसानी से चेक कर सकते हो। यदि आपको अपना पफ बैलेंस चेक करते वक्त कोई भी परेशानी आ रही हो तो आप हमें comment box में जा कर पूछ सकते हो। हम आपकी प्रॉब्लम का जल्द से जल्द सही उतर बताने का प्रयास करेंगे।