Know Your UAN Number Online – पैन / आधार / पफ नंबर से

Know your UAN Number by PF Number | Know Your UAN Number by PAN Number |Know your UAN Number by Aadhaar Number | Know your UAN Number with Mobile Number | Know your UAN Number by EPF Number | Know Your UAN Number by SMS

क्या आपका हर महीने आपकी सैलरी में से PF (Provident Fund) कटता है? अगर हाँ तो आप Universal Account Number (UAN) के बारे में जानते होंगे की UAN Number से आप अपने PF Account की साड़ी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हो। आप अपने EPF Account का UAN Number कहाँ से प्राप्त कर सकते हो? आपके PF Account का UAN Number आपकी सैलरी स्लिप (salary slip) में भी लिखा होता है और इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हो- पैन नंबर से / आधार नंबर से या PF Number / Member ID से।

UAN Number क्या होता है?

EPF में योगदान करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का एक UAN नंबर होता है जो की Employee Provident Fund Organisation (EPFO) द्वारा आवंटित किया जाता है। Universal Account Number (UAN) जो है वह 12 नम्बरों का होता है और एक कर्मचारी का UAN Number जीवन भर एक ही रहता है, चाहे वह कितनी भी नौकरी बदल ले। UAN Number से आप अपना PF Balance चेक कर सकते हो, PF Passbook चेक कर सकते हो. जब भी कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, EPFO एक नया सदस्य पहचान संख्या (ID) आवंटित करता है, जिसे UAN से जोड़ा जाएगा। इस तरह आप चाहे कितनी भी नौकरी बदल ली लेकिन आपका यूएएन नंबर जिंदगी भर के लिए एक ही रहेगा। 

यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें?

How to get UAN Number?

आपको अपना UAN Number पता होना चाहिए ताकि आप अपना EPF Balance Check कर सको, PF Account से निकाली गयी धनराशि की जानकारी मिल सके और EPF Passbook online check कर सको। आपको अपने EPF Account की कोई भी जानकारी चाहिए उसके लिए आपको UAN Number की आवशयकता होती है और आप अपने पफ खाते से सम्बंधित कोई भी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हो बस आपका UAN Number Activate होना चाहिए।

UAN Number Activate करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है.

आमतोर पर UAN Number जो है वह आपकी सैलरी स्लिप में लिखा होता है। मानलीजिए, आपकी सैलरी स्लिप में आपका UAN Number नहीं लिखा हुआ है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है। आप अपना UAN Number Online भी चेक कर सकते हो।

अगर आप UAN Number Online पता करना चाहते हो तो आप अपने PF Number से, PAN Number से, aadhar Number से या मोबाइल नंबर से कर सकते हो।

  • Know your UAN Number by PF Number
  • Know Your UAN Number by PAN Number
  • Know your UAN Number by Aadhaar Number
  • Know your UAN Number with Mobile Number
  • Know your UAN Number by EPF Number
  • Know Your UAN Number by SMS

Procedure to know UAN Number Online

यूएएन नंबर ऑनलाइन जानने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको EPFO की यूनिफायड मेंबर पोर्टल पर जाना होगा, जिसका लिंक यह है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • अब आपको Important Links में “Know your UAN Status” पर क्लिक करना है।
UAN Number Online Check
  • अब आप अपने EPF Account का UAN Number जानने के लिए PF Member ID / PF Number या Aadhar Number या Pan Number से पता कर सकते हो।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करिये।
Find UAN Number Online
  • अब आपको captcha एंटर करना है और फिर “Get Authorization Pin” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पिन आएगा उसे एंटर करिये और आखिर में “Validate OTP and get UAN” पर क्लिक करिये।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपके EPF Account का Universal Account Number (UAN) भेज दिया गया है।

UAN Number Activate

UAN नंबर होने के बाद क्या करें?

UAN Number प्राप्त होने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करना जरुरी होता है ताकि आप अपने एपफ खाते की कोई भी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सको जैसे की- PF Balance, PF Loan की जानकारी, check PF Passbook Online इत्यादि। 

ध्यान दें– क्या आप यहाँ पर बताई गयी जानकारी जो की “UAN Number Online कैसे पता कर सकते हैं” से संतुष्ट है? अगर आप UAN Number से सम्बंधित कोई ओर भी जानकारी लेने के इच्छुक हैं तो हमें जरूर बताएं। हम जल्द से जल्द आपको आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने का प्रयास करेंगे।