Apna UAN Number Kaise Activate Kare- यूएन नंबर एक्टिवेट करने का तरीका

यूएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें | EPF UAN Number Kaise Activate Kare | PF ka UAN Number Kaise Activate Kare | UAN Number ko Activate Kaise Kare

आपके PF Account का 12 नंबरों का एक UAN Number होता है जो की एक्टिवटे (activate) होना चाहिए ताकि आप अपना PF Balance Online Check कर सको, PF Passbook check कर सको, PF Loan की जानकारी ले सको और आपके PF Account में से कब और कितना पैसा जमा और निकला गया है की जानकारी ले सको। Apna UAN Number Activate Kaise kare – आइये जानते है यूएन नंबर एक्टिवेट करने का तरीका।

UAN Number Activate

अगर आप किसी सरकारी जॉब या किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हो तो आपका PF हर महीने कटता होगा। आपके अपने EPF Account में balance check करने के लिए या किसी भी ओर काम के लिए UAN Number की आवशयकता होती है। Universal Account Number (UAN) 12 digits का होता है जो की आपके EPF Account का खाता नंबर यानि की Account Number होता है। आपको अपने PF Account से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको UAN Number की आवशयकता पड़ती है और इसके लिए आपका UAN Number Activate होना चाहिए।

क्या आपका UAN Number Activate Hai? यदि हाँ तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं तो हम आपको यहाँ पर बताने जा रहे हैं की आप अपना UAN Number Kaise Activate Kare. अपने PF ka UAN Number Kaise Activate Kare से सम्बंधित जानकारी यहाँ बताई जा रही है।

How to Activate UAN Number?

UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें?

आप अपना UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए यहाँ बताये जा रहे किसी भी तरीके से कर सकते हो जैसे की- Member ID से, PAN Number से, Aadhaar Card से या SMS के जरिये।

आप अपना UAN Number Online Activate कर सकते हो जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले Employee Provident Fund Organisation (EPFO) की UAN Portal पर जाइये जिसका लिंक यह है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • अब होम पेज पर आपको Important Links में से “Activate UAN” पर क्लिक करना है।
UAN Number Activate
  • अब आपको अपने EPF Account का UAN Number एंटर करना है।
  • यदि आपको अपना UAN number नहीं पता तो आप अपने PAN Card या Aadhar Card Number से भी UAN Number Activate कर सकते हो।
Apna UAN Number Kaise Activate Kare
  • अब अपना नाम, जन्म तिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल और फिर Captcha फील करना है।
  • आखिर में आपको “Get Authorization PIN” पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप “Get Authorization PIN” पर क्लिक करते हो एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको “I Agree” बटन को टिक करना है और जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक PIN Number आया होगा उसे एंटर करना है।
  • अब “Validate OTP and Activate UAN” पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका UAN Number Activate हो जायेगा।

Activate UAN Number by SMS

क्या आप SMS के जरिये अपने EPF Account का UAN Number activate करना चाहते हो? सही है, यह बहुत ही आसान तरीका है जिसमे आपको सिर्फ एक message लिख कर 7738299899 पर Send कर देना है।

Message क्या होगा? आईये जानते हैं यहाँ पर-

EPFOHO ACT,12 digit UAN Number,22 Digit Member ID

यानि की आपको अपने message में ‘EPFOHO’ लिखना है फिर स्पेस देकर ‘ACT’ और फिर बिना स्पेस दिए ‘,’  कॉमा टाइप करना है और कॉमा के बाद बिना स्पेस दिए ही अपना 12 नंबरों का UAN Number टाइप करना है और फिर इसके बाद फिर से ‘,’ यानि की कॉमा और फिर कॉमा के बाद बिना स्पेस दिए अपना 22 नम्बरों का Member ID.

Message टाइप करने के बाद इसे 7738299899 नंबर पर भेज देना है।

इस तरह आप अपना UAN Number SMS के जरिये एक्टिवटे कर सकते हो. यूएन नंबर एक्टिवेट होने के 4 घंटों के बाद आप अपने EPF Account से जुडी कोई भी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

ध्यान दें– यहाँ पर बताई गयी जानकारी जो की “apne UAN Number ko kaise Activate kar sakte hain” से आप आसानी से अपना UAN Number Activate कर सकते हो। फिर भी कोई असुविधा हो रही है अपना UAN Number activate करते वक्त तो आप हमसे यहाँ पर पूछ सकते हो।