Delhi Ration Card Online Apply | Ration Card in Delhi | Delhi Ration Card Application Form Download | दिल्ली में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? | Delhi Ration Card Status – Check Online | Download e-Ration Card in Delhi
क्या आप दिल्ली के रहने वाले हो और अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हो? Delhi Ration Card बनवाने के लिए आप online या offline aaply कर सकते हो, यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसे हम आपके साथ यहाँ पर साँझा कर रहे हैं। अगर आपको कंप्यूटर की थोड़ी सी भी जानकारी है तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से ration card बनवाने के लिए online apply कर सकते हो। अगर आप offline apply करना चाहते हो तो आपको Delhi Ration Card Form Download करना है और फिर फॉर्म को भरने के बाद अपने नजदीकी “Circle Office” में जमा करवाना है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपसे निवेदन है की आप पूरा आर्टिकल पढ़िए और फिर राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करिये।
Ration Card in Delhi Online
अगर आपने अभी तक अपना Delhi में Ration Card नहीं बनवाया है तो इसे जल्द से जल्द बनवा लें ताकि आप रियायती मूल्य (Subsidized Prices) पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकें। जो आपका राशन कार्ड होगा वह Department of Food, Supplies and Consumer Affairs, GNCT of Delhi द्वारा issue होगा।
Types of Ration Card in Delhi
दिल्ली में राशन कार्ड अलग- अलग टाइप के होते हैं जो की आपकी पुरे साल की आय (income) पर निर्भर करता है। आपकी वार्षिक आय के आधार पर ही आपको कौन सा ration card मिलेगा यह निर्भर करता है।
- Above Poverty Line (APL) – अगर आपके परिवार की वार्षिक आय Rs.1 Lakh से ऊपर है तो आपको APL Ration Card मिलेगा।
- Below Poverty Line (BPL) – BPL Ration Card उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय Rs.24,200/- से कम है।
- Antyodya Anna Yojana (AAY) / Priority Category – जिन परिवारों की वार्षिक आय Rs.1 Lakh से काम है उनका AAY Ration Card बनेगा।
- Annapurna Yojana (AY)
- Jhuggi Ration Card (JRC)
- Resettlement Colony Ration Card (RCRC)
Delhi Ration Card Link with Aadhar Card
अब आप अगर New Ration Card in Delhi के लिए अप्लाई करते हो तो आपके परिवार के हर सदस्य का आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) भी लिंक होगा ताकि duplicacy से बचा जा सके। अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य का aadhar card नहीं है या फिर adhar card की copy साथ में सलंगन नहीं करी है तो उनका नाम राशन कार्ड में से काट दिया जायेगा।
Documents required for New Ration Card in Delhi
दिल्ली में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए जिन- जिन कागजातों की जरुरत पड़ती है उसकी सूचि इस प्रकार है-
- Aadhar Card की कॉपी (परिवार के सभी सदस्यों की)
- Residence Proof (Voter ID Card)
- Income Certificate (Revenue Department द्वारा जारी किया गया)
- Passport size Photograph – परिवार के हर सदस्य का
How to apply for a New Ration Card in Delhi?
दिल्ली में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की आप Delhi में Ration Card के लिए online या offline अप्लाई कर सकते हो। यहाँ पर हम आपके साथ दोनों ही प्रक्रिया यानि की Online और Offline साँझा कर रहे हैं, दोनों ही प्रक्रिया जानने के बाद जैसा भी आपको ठीक लगे वैसे ही New Ration Card के लिए अप्लाई कर सकते हो।
Delhi Ration Card Online Apply
दिल्ली में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-
Step 1. Registration Process

- आवेदक को सबसे पहले “e District Delhi” की website पर जाना है जिसका लिंक यह है- https://edistrict.delhigovt.nic.in/
- अब आपको e-District Delhi website पर Registration करना है, जिसके लिए आपको “New User” पर क्लिक करना है और इसके बाद “Citizen Registration Form” ओपन हो जायेगा।
- Select Document Type पर “Aadhaar Card” चुनिए और Enter Document Number में “Aadhaar Card Number” एंटर करिये।
- इसके बाद जो आपको “Security Code” दिखेगा वह टाइप करिये।
- Checkbox को टिक करिये और फिर “Continue” पर क्लिक करिये।
- अब आपको अपना नाम, gender, father’s name, mother’s name, Date of Birth, Present Residential Address, Email ID, Mobile Number की जानकारी एंटर करनी है।
- अब आखिर में आपको “Continue to Register” पर क्लिक करना है।
- अब आपके registered mobile number पर User ID और Password आएगा जिसे आपको सेव करना है।
Step 2. Apply Online for Ration Card in Delhi
- “e District Delhi” की website पर login करने के लिए आपको “Registered Users Login” पर क्लिक करना है।
- अब जो आपके मोबाइल पर User ID और Password आया था वह एंटर करके Login करना है।
- अब आपको “e District Delhi” website के होम पेज पर “Apply Online” की option दिखेगी वहां से आपको “Apply for Services” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको “Department of Food & Supply” के अंतर्गत “Issuance of Priority Household Card” की option दिखेगी और इसके सामने “Apply” पर क्लिक करिये।
- अब आपके सामने “National Food Security (NFS)” के अंतर्गत “Ration Card Form” ओपन हो जायेगा, जिसे आपने online भरना है।
- जो NFS Ration Card है वह घर की महिला मुखिया के नाम पर बनता है और अगर घर में कोई महिला नहीं है तो पुरुष मुखिया के नाम पर बनता है।
- अब आपको अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी यहाँ पर एंटर करनी है जैसे की नाम, आधार नंबर, जन्म तिथि, एड्रेस इत्यादि।
- परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरने के बाद आपको “Documents Upload” करने है जैसे की परिवार के हर सदस्य का आधार कार्ड, Voter ID Card, आय प्रमाण पात्र (Income Certificate).
- आखिर में आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- 30 दिनों के अंदर- अंदर आपका दिल्ली का New Ration Card बन जायेगा जो की आप अपने area के “Circle Office” से प्राप्त कर सकते हो।
Delhi Ration Card Offline Apply
How to apply offline for New Ration Card in Delhi?

दिल्ली में नए राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- दिल्ली में नए राशन कार्ड के लिए apply करने के लिए आपको अपने नजदीकी circle office में जा कर “Applicaton Form for NFS Ration Card in Delhi” लेना होगा।
- या फिर आप “NFS Ration Card Application Form” online download भी कर सकते हो जिसका लिंक यह है। https://edistrict.delhigovt.nic.in/Downloads/ApplicationForm/Input_9008.pdf
- अब आपको NFS Ration Card Form में दी गयी सभी जानकारी भरनी है जैसे की – Name, Address, Mobile Number, Annual Income of Family, Family Members ki जानकारी इत्यादि।
- फॉर्म भरने के बाद आपको इसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाने हैं जैसे की – परिवार के हर सदस्य की आधार कार्ड की कॉपी, Income Certificate की कॉपी, Address proof इत्यादि।
- आखिर में जो आपने NFS Ration Card Form भरा है उसके साथ जरुरी कागज़ात सलंगन करके अपने नजदीकी circle office और GRC centres में जमा करवा दीजिये।
Delhi Ration Card Status – Check Online
अगर आपने दिल्ली में New Ration Card (NFS Ration Card) के लिए online apply किया है तो आप घर बैठे ही “Ration Card Application Status” चेक कर सकते हो।
Delhi Ration Card Status check करने की बहुत ही आसान प्रक्रिया है जो की इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको E-District Delhi की website पर जाना है जिसका लिंक यह है https://edistrict.delhigovt.nic.in/
- अब आपको होम पेज पर ही “Services” के अंदर “Track your Application” पर क्लिक करना है।
- अब आपको Department select करने के लिए लिस्ट में से “Department of Food & Supply” चुनना है।
- Applied for में “Issuance of Priority Household Card” चुनिए।
- आपके मोबाइल में एक मैसेज आया होगा जिसमे “Application Number” लिखा होगा, वह यहाँ पर एंटर करिये।
- अब “Applicant Name” or Security Code एंटर करिये।
- आखिर में “Search” बटन पर क्लिक करिये।
- अब आपके सामने कंप्यूटर/ मोबाइल स्क्रीन पर आपके द्वारा अप्लाई किया गया Ration Card का application status दिख जायेगा।
How to Download e-Ration Card in Delhi?
दिल्ली में ई-राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Download and Print E-Ration Card in Delhi के लिए आपको नीचे बताई जा रही जानकारी का पालन करना होगा-
- E-District Delhi की website पर जाएं – https://edistrict.delhigovt.nic.in/
- Home पेज पर आपको “List of Services available at e-District Delhi” पर जाना है जिसमे आपको “Download and Print E-Ration Card” पर क्लिक करना है।
- अब “Form for Downloading and Printing e-Ration Card” ओपन होगा जहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारी भरनी है जैसे की – Ration Card Number, Head of Family का नाम / आधार नंबर / जन्म तिथि, Mobile Number.
- सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद आपको “Continue” पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका Delhi E-Ration Card ओपन हो जायेगा जिसे आप Download कर सकते हैं और इसका Print out भी ले सकते हैं।
कृप्या ध्यान दीजिये– आशा करते हैं की आप यहाँ पर बताई गयी जानकारी जो की दिल्ली में नया राशन कार्ड बनवाने की online और offline प्रक्रिया से संतुष्ट होंगे। इसके अलावा आप कैसे अपने Ration Card का status check कर सकते हो और e-Ration Card कैसे Download कर सकते हो की जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी। फिर भी आपको कोई परेशानी आती है Delhi में Rashan Card से सम्बंधित तो आप हमें नीचे दिए गए “Comment Box” में जा कर बता सकते हो, हम आपकी परेशानी को दूर करने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।
धन्यवाद !