उत्तर प्रदेश राशन कार्ड फॉर्म – Download और Apply करें|UP Ration Card

UP Ration Card | Ration Card in UP | Uttar Pradesh Ration Card Form | UP Ration Card Form Download| यूपी में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? | Apply Online for UP Ration Card – How? | Documents required for UP Ration Card

UP Ration Card Form

क्या आप उत्तर प्रदेश के निवासी हो और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हो? आप Uttar Pradesh Rashan Card बनवाने की पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हो जैसे की UP Ration Card Form कहाँ से डाउनलोड करना है और अप्लाई कैसे करना है। वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड बनवाने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन भी करी हुई है जो की आप अपने नजदीकी जान सेवा केंद्र में जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

UP Ration Card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन पत्र (Application Form) की आवशयकता होती है जो की गांव और शहर में रहने वालों के लिए अलग – अलग है।

UP Ration Card Download Form

यहाँ पर आपको ध्यान देना है की आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने के लिए कोण सा फॉर्म download कर रहे हो। अगर आपने गलत फॉर्म डाउनलोड किया तो आपका राशन कार्ड नहीं बनेगा और फिर आपको दुबारा अप्लाई करना होगा. इसलिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और फिर उसके बाद UP Ration Card Application Form Download करें।

राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ( ग्रामीण क्षेत्र हेतु ) – Download

उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी जो गांव में रहते हैं और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए लिंक पर जा कर UP Ration Card Form Download कर सकते हैं। https://fcs.up.gov.in/PDF/RC_Form_rural.pdf

UP Ration Card Application Form

राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ( नगरीय क्षेत्र हेतु ) – Download

उत्तर प्रदेश राज्य के शहर में रहने वाले नागरीक जो अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं वह नीचे दिए गए लिंक पर जा कर Uttar Pradesh Ration Card Form Download कर सकते हैं। https://fcs.up.gov.in/PDF/RC_Form_urban.pdf

UP Ration Card Form Download

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

क्या आपको पता है की उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने के लिए किन -किन कागजातों की जरुरत पड़ेगी? उत्तर प्रदेश में Rashan Card बनवाने के लिए apply करने से पहले आप सबसे यह अनुरोध है की नीचे बताये गए दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, इसलिए आप पहले से ही इन्हे अपने पास रख लीजिये।

राशन कार्ड बनवाने के लिए Application Form के साथ आपको नीचे बताये जा रहे कागजातों की कॉपी भी सलंगन करनी है-

  • आधार कार्ड (परिवार के हर सदस्य का आधार कार्ड होना अनिवार्य है.)
  • मुखिया समेत परिवार के हर सदस्य की फोटो
  • Bank passbook के पहले पेज की फोटो कॉपी

How to apply for Ration Card in UP?

यूपी में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

Uttar Pradesh में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने की चरणबद्ध प्रक्रिया इस प्रकार है-

1. सबसे पहले आपको “Food and Civil Supplies Dept., Government of Uttar Pradesh” की वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यह है- https://fcs.up.gov.in/.

Uttar Pradesh Ration Card

2. Home पेज पर ही आपको “डाउनलोड फार्म (Download Form)” पर जा कर “आवेदन प्रपत्र (Application Form)” पर क्लिक करना है।

3. अब आपको 2 विकल्प दिखेंगे- राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) यानि की Ration Card Application Form (For Rural Areas) or राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र (नगरीय क्षेत्र हेतु) यानि की Ration Card Application Form (For Urban Areas).

4. जो व्यक्ति गांव में रहता है उसे राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) पर क्लिक करके application form download करना है और जो व्यक्ति शहर में रहता है उसे राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र (नगरीय क्षेत्र हेतु) पर क्लिक करके अपना application form download करना है।

5. अब आपने जो Ration Card Application Form Download किया है उसका प्रिंट आउट लेना है।

6. इसके बाद आपको Uttar Pradesh Ration Card Application Form में जो भी जानकारी पूछी है उसे बड़े ही ध्यान से और सही भरना है जैसे की-

  • घर की महिला मुखिया का नाम ( हिंदी और अंग्रेजी भाषा में )
  • घर की महिला मुखिया पिता/ पति का नाम
  • वर्ग (Category)
  • मोबाइल नंबर

7. बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे की-

  • बैंक खाते का नाम
  • नामक शाखा (Bank Branch),
  • IFSC Code,
  • बैंक खता संख्या (Bank Account Number)

8. इसके अलावा आपको ये भी जानकारी भरनी हैं जैसे की-

  • मुखिया का आधार कार्ड नंबर
  • जन्म तिथि 
  • आयु
  • वर्तमान निवास का पता
  • स्थाई निवास का पता 
  • गैस कनेक्शन का विवरण

9. परिवार के हर सदस्य का विवरण जैसे की उनका नाम, लिंग, मुखिया से क्या सम्बंध है इनका, आधार कार्ड नंबर इत्यादि।

10. मुखिया के हस्ताक्षर जरुरी हैं।

11. अब आपको UP Ration Card Application Form के साथ जरुरी दस्तावेजों की कॉपी भी लगानी है जैसे की-

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • Bank Passbook के पहले पेज की कॉपी
  • परिवार के मुखिया और सभी सदस्यों की फोटो

12. आखिर में आपके द्वारा भरा गया Uttar Pradesh Ration Card Application Form और उसके साथ ऊपर बताये गए कागजात को सलंगन करके अपने नगर के विभाग में जमा करवाना है।

13. Official authority आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को verify करेंगे, फिर आपका उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बन जायेगा जो की आप विभाग से ले सकते हैं।

कृपया ध्यान दें –  उम्मीद है कि आपको यहाँ पर बताई गयी जानकारी “Uttar Pradesh में Ration Card कैसे बनाया जाता है और इसके लिए आप कैसे apply कर सकते हो” प्रयाप्त होगी। फिर भी आपको इसके अलावा कोई भी जानकारी चाहिए अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए तो आप हमसे पूछ सकते हो जिसके लिए आपको comment box में जा कर अपना प्रश्न पूछना पड़ेगा।