Atal Pension Yojana Benefits for Husband and Wife – in Hindi

अटल पेंशन योजना के लाभ | अटल पेंशन योजना के फायदे | Atal Pension Yojana Benefits in Hindi | Atal Pension Yojana Benefits after 60 years

Modi’s Government की Atal Pension Yojana (APY) के लिए अगर आप अप्लाई करते हो तो आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000/- रूपए पेंशन के तोर पर मिलते रहेंगे जो की आपके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर होते रहेंगे।  जो husband और wife हैं, उन्हें Atal Pension Yojana के कई लाभ मिलते हैं जिसके बारे में शायद आपको ज्यादा पता नहीं होगा। यहाँ पर हम आपको Atal Pension Yojana Benefits for Husband and Wife के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी APY Yojana के फायदे जान सको।

अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी

भारत देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष की है वह अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। अगर husband और wife दोनों Atal Pension Yojana लेते हैं तो कुल मिलाकर दोनों को हर महीने 10,000/- रूपए की पेंशन मिलती रहेगी 60 साल की उम्र के बाद।

Atal Pension Yojana के तहत जब आप 60 साल के हो जाओगे तो उसके बाद आपको हर महीने 1000/- या 2000/- या 3000/- या 4000/- या 5000/- तक पेंशन मिल सकती है यह सब इस बात पर निर्भर करता है की आपने हर महीने इस योजना में कितना निवेश किया है। जैसे की अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आपको हर महीने 210/- रूपए Atal Pension Yojana में 60 साल की उम्र तक निवेश करना है और बाद में आपको हर महीने 5000/- रूपए आपके बैंक खाते में आते रहेंगे। इसी प्रकार अगर आपकी उम्र 39 है तो आपको हर महीने 1318/- रूपए का APY Yojana में योगदान करना होगा 60 साल की आयु तक और फिर बाद में आपको हर महीने 5000/- रूपए की पेंशन मिलती रहेगी।

Benefits of Atal Pension Yojana

Benefits of Atal Pension Yojana for Married Couple

अटल पेंशन योजना के क्या क्या लाभ है?

बहुत से लोग इस तथ्य से अवगत नहीं हैं कि मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) ग्राहकों को न केवल 5000 / – रुपये तक की गारंटी पेंशन प्रदान करती है, बल्कि Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए अपने परिवार के eligible सदस्यों को भी अनुमति देती है। इसका मतलब है कि एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य अटल पेंशन योजना (APY) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह जरूर पढ़ें –

39 वर्ष से कम आयु के विवाहित जोड़े भी अटल पेंशन योजना के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं। पति और पत्नी दोनों को अलग – अलग से APY Yojana में निवेश करना होगा और दोनों मिलकर हर महीने 10,000/- रूपए की पेंशन बना सकते है जो की आपको 60 साल के बाद मिलेगी।

  1. सबसे पहले फायदा तो यह है की दोनों की कुल मिलाकर 10.000/- रूपए हर महीने की पेंशन बन जाएगी।
  2. अटल पेंशन योजना के ग्राहक की मृत्यु के बाद ग्राहक के जीवनसाथी को 8.50 लाख रुपये तक मिलते हैं।
  3. ग्राहक की मृत्यु के मामले में, पति या पत्नी को जीवन के लिए पेंशन की समान राशि मिलती है।

APY से सम्बंधितअक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या पति और पत्नी दोनों अटल पेंशन योजना खोल सकते हैं?

Can both Husband and Wife open Atal Pension Yojana?

जी हाँ, एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य APY के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानि की पति और पत्नी दोनों अटल पेंशन योजना खोल सकते हैं।

2. अटल पेंशन योजना की अधिकतम पेंशन सीमा क्या है?

अटल पेंशन योजना के तहत, सब्सक्राइबर के योगदान के आधार पर न्यूनतम गारंटी पेंशन 1,000/-, 2,000/-, 3,000/-, 4,000/- और 5,000/- प्रति माह है जो की ग्राहक को 60 वर्ष की आयु के बाद दिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना की अधिकतम पेंशन सीमा 5000/- per month है।

3. Atal Pension Yojana खोलने के लिए क्या जरुरी है?

अगर आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपका Bank Account या Post Office Saving Account होना अनिवार्य है।

4. क्या मैं अपना APY खाता बंद कर सकता हूं?

जी हाँ, आप किसी भी समय अटल पेंशन योजना से बाहर निकल सकते हैं। आपको अपने अटल पेंशन योजना (APY) खाते को बंद करने के लिए अपने बैंक में आवेदन करना होगा। जैसा की आप समय से पहले (before maturity period) अपना APY खाता बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक छोटा जुर्माना लगाया जाएगा, मगर आपने जितना भी अभी तक निवेश किया है आपको वह धन राशि और उस पर जितना भी ब्याज बनता है वह आपको मिल जाएगा।.

5. एनपीएस या अटल पेंशन योजना कौन सी बेहतर है?

Which is better NPS or Atal Pension Yojana?

देखिये, National Pension Scheme (NPS) और Atal Pension Yojana (APY) दोनों ही पेंशन योजनाए हैं जो की भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

अगर आप 5,000/ रूपए महीने से ज्यादा की पेंशन लेना चाहते हैं तो आपको NPS Scheme में निवेश करना चाहिए। NPS Scheme में पैसा निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है और इसके विपरित अटल पेंशन योजना में हर महीने पैसा निवेश करने की अधिकतम सीमा है।

ध्यान देंAtal Pension Yojana के क्या -क्या लाभ और फायदे हैं से जुडी जानकारी हमने आपके साथ यहाँ पर साँझा करी है। APY Scheme से सम्बंधित अगर आप कोई जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमें यहाँ comment box के जरिये पूछ सकते हो।