Digital Gujarat Registration to Apply Online for 190 Services | डिजिटल गुजरात रजिस्ट्रेशन

Digital Gujarat Registration at www.digitalgujarat.gov.in | डिजिटल गुजरात रजिस्ट्रेशन | डिजिटल गुजरात पोर्टल में पंजीकरण कैसे करें? | Digital Gujarat New Registration | Digital Gujarat Scholarship Registration | गुजरात की किसी भी सरकारी योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Digital Gujarat Portal पर अपना पंजीकरण (Registration) जरूर करवायें

गुजरात सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक service portal शुरू किया है www.digitalgujarat.gov.in जहाँ पर आप गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्न सरकारी योजनाओं के लिए online apply कर सकते हो। यही नहीं, गुजरात सरकार की 190 से भी ज्यादा सेवायें जैसे की नए राशन कार्ड के लिए आवेदन, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए भी Digital Gujarat Portal पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

Digital Gujarat Portal पर आप application form का status online check कर सकते हो, अपने किसी भी certificate को verify कर सकते हो, Scholarship के लिए online apply कर सकते हो और उसका status भी चेक कर सकते हो।

List of Gujarat Online Services

Digital Gujarat Portal में registration के बाद आप नीचे बताई जा रही सेवाओं के लिए online apply कर सकते हो और अपना Ration Card / Certificate online ही Download कर सकते हो।  

  1. नए राशन कार्ड के लिए आवेदन (Application for New Ration Card)
  2. अलग राशन कार्ड के लिए आवेदन (Application for Separate Ration Card)
  3. डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन (Application for Duplicate Ration Card)
  4. मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  5. वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र (Senior Citizen Certificate)
  6. अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (SC Caste Certificate)
  7. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  8. नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट (Non-Creamy Layer Certificate)
  9. किसान प्रमाण पत्र (Farmer Certificate)
  10. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (Minority Certificate)
  11. विधवा प्रमाणपत्र (Widow Certificate)

Digital Gujarat Registration के लाभ

अगर आप Digital Gujarat Portal में अपना Citizen Registration करवाते हो तो आप विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हो जैसे की-

  1. Apply Online– आप कोई भी certificate, ration card or sarkari yojana के लिए online apply हो।
  2. Store documents in Digital Locker – आप अपने जरुरी documents को Digital Locker में स्टोर करके रख सकते हो।
  3. Pay Online – आप किसी भी सेवा के लिए apply करते वक्त उसकी application fees की online payment कर सकते हो।
  4. Track application status – आपके द्वारा भरा गया application form का status online track कर सकते हो।

How to do Registration in Digital Gujarat Portal?

डिजिटल गुजरात पोर्टल में पंजीकरण कैसे करें?

नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले आपको Digital Gujarat की official website पर जाना है जिसका लिंक यह है https://www.digitalgujarat.gov.in/
  • अब आपको “Login” पर क्लिक करना है।
  • New Users को registration के लिए “Click for New Registration (Citizen)” बटन पर क्लिक करना है।
Digital Gujarat New Registration
  • अब “Online Registration Form” खुल जायेगा।
Digital Gujarat Online Registration Form
  • अब आपको अपना Aadhaar No. enter करना है और फिर उसके नीचे दिए गए checkbox को टिक करना है।
  • इसके बाद आपको “Get Aadhaar Details” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे verification के लिए एंटर करना है।
  • अब  आप अपना Mobile Number, Email एंटर करिये।
  • अब आपको password एंटर करना है और फिर दुबारा वही password एंटर करना है।
  • Enter Text” में आपको जो इमेज में दिखाई दे रहा है उसे टाइप करिये।
  • आखिर में “Save” बटन पर क्लिक करना है।

What after Digital Gujarat Registration?

डिजिटल गुजरात पंजीकरण के बाद क्या?

Digital Gujarat Registration के बाद आपको Gujarat Sarkar की किसी भी service / सरकारी योजना या सर्टिफिकेट बनवाने या डाउनलोड या एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए Login करना होगा।

Digital Gujarat Portal

प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • Digital Gujarat Portal की website पर जाइये – https://www.digitalgujarat.gov.in/
  • अब आप “Registered User” के अंतर्गत Login करिये।
  • आप “Login Using” के लिए Email ID, Aadhaar Number और Mobile Number में से कोई भी विकल्प चुन सकते हो।
  • मान लीजिये आपने “Aadhar Number” चुना है तो आपको अपना Aadhar Number एंटर करना होगा।
  • Aadhar No. एंटर करने के बाद आपको Password और Captcha भरना है।
  • आखिर में आपको “Login” पर क्लिक करना है।

What after Digital Gujarat Login?

डिजिटल गुजरात लॉगिन के बाद क्या?

Digital Gujarat Portal में Citizen Login करने के बाद आप किसी भी सेवा (Service) के लिए online apply कर सकते हो या application status या certificate download कर सकते हो।

कृप्या ध्यान दें – Digital Gujarat Registration से सम्बंधित अगर आप कोई ओर जानकारी जानना चाहते हो तो आप हमें comment box में जा कर बता सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द जानकारी देना का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद !