प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना Registration Free– PM KMY Form

PM Kisan Mandhan Yojana Registration Online | PM Kisan Mandhan Yojana Online | Pradhanmantri Kisan Pension Yojana Form | Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Form | PM KMY Application Form | प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना Registration | Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Apply

भारत सरकार ने किसान कल्याण विभाग के माध्यम से हर राज्य के किसानों के लिए एक पेंशन योजना शुरू करि है जिसका नाम है- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना. Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana (PM-KMY) एक सरकारी योजना है जो की केवल 18 से 40 वर्ष की आयु के किसानों के लिए है और अगर आप PM Kisan Mandhan Yojana के लिए Registration करवाते हो तो आपको 60 साल की आयु के बाद कम से कम 3000 रूपए पेंशन मिलेगी. PM Kisan Mandhan Yojana के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.

PM Kisan Mandhan Yojana Registration

क्या आप PM Kisan Mandhan Yojana Registration के लिए आवेदन करना चाहते हो? देखिये आपको प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना यानि की प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के लिए online registration करना होगा जो की आप अपने नजदीकी Commom Service Centre (CSC) पर जा कर करवा सकते हो. PM Kisan Mandhan Yojana की Online Registration की प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है यानि की आपको PM Kisan Pension Yojana के लिए Registration करवाने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी बल्कि जो हर किसान के पंजीकरण में जो 30 रूपए का खर्च आएगा उसे भारत की केंद्र सरकार CSC को खुद देगी.

Documents for PM Kisan Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिए दस्तावेज

प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के लिए पंजीकरण के समय आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसके बिना आप आवेदन नहीं कर सकते. इसलिए आप इन दस्तावेजों को पहले से ही अपने पास तैयार रखें ताकि प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना Registration के वक्त आपको कोई परेशानी न हो.

PM Kisan Mandhan Yojana Documents List-

PM Kisan Mandhan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त जिन – जिन कागजातों (documents) की जरूरत पड़ेगी उनकी सूचि इस प्रकार है-

1. बैंक खाता पासबुक की कॉपी (Bank Account Passbook Copy)

  • बैंक का नाम (Bank Name )
  • बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
  • Bank IFSC / MICR Code

2. खेत की जमीन के कागज (Farm Land Records)

  • खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • खतौनी

3. आधार कार्ड (Aadhaar Card)

4. किसान की फोटो (2 Photo)

5. मोबाइल नंबर (Mobile Number)

PM Kisan Pension Yojana Registration

PM Kisan Mandhan Yojana Online Registration

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana के लिए Online Registration की प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले, नामांकन के लिए किसान को अपने नजदीकी Common Service Centre (CSC) / कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
  • वहाँ पर CSC के अधिकारी आपका Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana के लिए online registration करेंगे.
  • PM Kisan Mandhan Yojana Registration Form भरते वक्त आपको अपनी कुछ जानकारी CSC अधिकारी को बतानी है.
  • भूमि का विवरण यानि की Farm Land Records details- खेती की जमीन का खसरा नंबर, खाता नंबर, खतौनी।
  • किसान के बैंक खाते का विवरण जैसे की- बैंक का नाम, बैंक IFSC Code, बैंक खाता नंबर इत्यादि (यह सब जानकारी आपके बैंक की पासबुक में लिखी होती है).
  • किसान के बारे में – किसान का नाम, परिवार के हर सदस्य का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, nominee का नाम इत्यादि.
  • इस तरह आपका प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना फॉर्म जमा हो जायेगा और आपका नाम प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना में पंजीकृत हो जायेगा.

PM Kisan Pension Card

जब आपका Common Service Centre (CSC) में जा कर प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के अंतर्गत PM KMY Registration form ऑनलाइन भरने के बाद और जब CSC के अधिकारी इसे जरुरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अपलोड (online upload) कर देते हैं तो आपका PM Kisan Pension Card बन जायेगा.

PM Kisan Pension Card आपको CSC से ही लेना होगा जिसमे आपकी PM Kisan Mandhan Yojana से सम्बंधित सारी जानकारी होगी.

सूचना:- आपको समय- समय पर इस PM किसान पेंशन कार्ड की जरुरत पड़ती रहेगी तो आप इसे बड़े ही ध्यान से रखें.

कृपया ध्यान दीजिये – हमने यहाँ पर आपके साथ PM Kisan Mandhan Yojana के लिए Registration से सम्बंधित जानकारी आपके साथ साँझा करी है. प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना से जुडी कोई ओर जानकारी अगर आपको चाहिए तो हमें आप comment box के माध्यम से बता सकते हैं.