मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना | मुख्यमंत्री बेसहारा गऊ-वंश सहभागिता योजना | योगी की नई गौ कल्याण योजना | उत्तर प्रदेश में आवारा गाय पालने पर सरकार आपको पैसे देगी | मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के लिए अप्लाई कैसे करें
उत्तर प्रदेश राज्य की योगी सर्कार ने आवारा गायों के पालन पोषण के लिए एक नयी योजना को मंजूरी दे दी है जिसका नाम है – “मा0 मुख्यमंत्री निराश्रित / बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना”. इस योजना के तहत आवारा गाय पालने के साथ- साथ उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. यानि की उत्तर प्रदेश के गोशालाओं की आवारा गायों को पालने पर हर रोज 30 रूपए मिलेंगे जो की आपके बैंक खाते में हर महीने सरकार द्वारा डाल दिए जायेंगे. योगी की इस नई गौ कल्याण योजना के अंतर्गत अब आपको हर एक निराश्रित / बेसहारा गाय पालने पर रोजाना 30 रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना
क्या आप उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री बेसहारा गौ वंश सहभागिता योजना के बारे में जानना चाहते हो? उत्तर प्रदेश राज्य में अभी तक कुल 523 गोशालाएं हैं जो की पंजीकृत हैं और इन्हे बढ़ाने का काम भी तेजी से चल रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा आवारा गायों को गोशालाओं में रखा जा सके. उत्तर प्रदेश में 11 से 12 लाख तक आवारा पशु हैं.
गोशालाओं में रखी गयी बेसहारा गायों का पालन पोषण ठीक ढंग से नहीं हो पता क्योंकि इनकी संख्या बहुत ज्यादा है और आवारा गाय किसानों की फसल को भी भारी पहुँचा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए UP की योगी सरकार ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गऊ-वंश सहभागिता योजना‘ को लेकर आयी है. मुख्यमंत्री बेसहारा गौ वंश सहभागिता योजना से आवारा पशुओं की अच्छे से देखभाल भी हो जाएगी और बेरोजगारों को रोजगार भी मील जायेगा.
क्या आप योगी सरकार की मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के साथ जुड़ना चाहते हो? उत्तर प्रदेश की यह गौ कल्याण योजना सभी के लिए है यानि की ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए भी और शहरी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए भी.
मुख्यमंत्री बेसहारा गौ कल्याण योजना के लाभ
मुख्यमंत्री बेसहारा गौ वंश सहभागिता योजना के लाभ इस प्रकार हैं-
- बेसहारा और आवारा गायों की देखभाल अच्छे से होगी.
- इस योजना से गाओं और शहरों में रहने वालों को रोजगार मिलेगा.
- एक आवारा गाय को पालने पर आपको हर रोज 30 रूपए दिए जायेंगे. यानि की अगर आप एक आवारा गाय पालते हो तो आपको हर महीने 900 रूपए आपके बैंक खाते में डाल दिए जायेंगे.
- UP के किसानों को इस योजना से बहुत लाभ मिलने वाला है- पहला यह की आवारा पशु उनकी फसल ख़राब कर देते थे उसमे रोकथाम लगेगी और दूसरा यह की किसान भी आवारा गाय पाल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना का बजट कितना है?
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019-20 के बजट में पशु कल्याण के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट रखा है. मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के पहले चरण में 109 करोड़ रूपए खर्च लिए जायेंगे.
मुख्यमंत्री बेसहारा गौ वंश सहभागिता योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
क्या आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही “मुख्यमंत्री बेसहारा गौ वंश सहभागिता योजना” के लिए आवेदन करना चाहते हैं?
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यह है- http://up.gov.in
- यहाँ पर आपको “मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना” पर क्लिक करना है.
- अब आपको “आवेदन करिये” पर क्लिक करना है.
- अब आपको मुख्यमंत्री बेसहारा गौ वंश सहभागिता योजना के अंतर्गत फॉर्म भरना है जिसमे आपको अपने बारे में पूछी गयी जानकारी देनी है.
- आखिर में आपको submit बटन पर क्लिक करना है- इस तरह आप मुख्यमंत्री बेसहारा गौ वंश सहभागिता योजना के लिए आवेदन कर सकते हो.
कृपया ध्यान दीजिये – मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना से सम्बंधित अगर आपको यहाँ बताई गयी जानकारी के अलावा और भी कुछ जानना चाहते हो तो आप हमें comment box में जा कर पूछ सकते हो. हम आपको मुख्यमंत्री बेसहारा गौ कल्याण योजना से जुड़िहार संभव जानकारी देने का शीघ्र प्रयास करेंगे.